BSEB Free Coaching: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने “BSEB Super 50” फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव किया है. यह कोचिंग विशेष रूप से उन छात्रों के लिए शुरू की गई थी जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे हैं. इसका मुख्य रूप से उद्देश्य ये था कि ऐसे बच्चे जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन पैसों की तंगी के वजह से वह कोचिंग नहीं ले पाते हैं, उन्हें भी प्राॅपर गाइडेंस और कोचिंग मिल सके.
Table of Contents
क्या है बिहार सरकार की “BSEB Super 50” कोचिंग योजना?
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई “BSEB Super 50” एक निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम है, जो बिहार के मेधावी छात्रों को IIT-JEE और NEET परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करता है. इस कोचिंग का मुख्य उद्देश्य योग्य और मेहनती छात्रों को बेहतरीन शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कराना और उन्हें देश के प्रमुख तकनीकी एवं मेडिकल संस्थानों में प्रवेश दिलाने में सहायता करना है.
BSEB Super 50 कोचिंग के लिए कौन हैं योग्य?
ऐसे छात्र जो वर्तमान में BSEB, CBSE, ICSE या किसी अन्य बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा दे रहे हैं और बिहार बोर्ड से कक्षा 11 में पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, वे इस कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, बीएसईबी में पहले से कक्षा 11 में पढ़ रहे छात्र भी इस निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए पात्र हैं.
इस कोचिंग के लिए बिहार के 9 प्रमुख जिलों में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं:
- मुजफ्फरपुर
- पटना
- छपरा
- दरभंगा
- सहरसा
- पूर्णिया
- भागलपुर
- गया
- मुंगेर
इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी जिले में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
पहले बैच के छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/cjxhIms8Ox
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 18, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अगस्त 2023 को Super 50 फ्री कोचिंग का उद्घाटन किया था. इसके प्रथम बैच (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्य भवन में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान के 4 छात्रों यश राज, सन्नी कुमार, आशीष कुमार और सचिन कुमार ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है. बीएसईबी के 99 में से कुल 23 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 39 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है.
हर महीने छात्रों के लिए विशेष टेस्ट का आयोजन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इस निःशुल्क कोचिंग में छात्रों की तैयारी को प्रभावी बनाने के लिए हर महीने दो बार OMR टेस्ट और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किए जाएंगे.
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में बंपर बहाली, BSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, तुरंत कर लें अप्लाई
इस टेस्ट प्रणाली के फायदे:
- नियमित मूल्यांकन: छात्रों की तैयारी के स्तर को परखने के लिए यह टेस्ट आयोजित किए जाएंगे.
- परीक्षा पैटर्न की समझ: JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की अभ्यास प्रक्रिया को मजबूत बनाया जाएगा.
- कमजोरियों की पहचान: टेस्ट के परिणामों का विश्लेषण कर छात्रों की कमजोरियों और सुधार के क्षेत्रों पर काम किया जाएगा.
- बेहतर रणनीति: शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, ताकि छात्र अपनी समस्या क्षेत्रों पर ध्यान देकर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें.
इस कोचिंग का उद्देश्य छात्रों को सिर्फ शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और परीक्षा की रणनीति विकसित करने में मदद करना भी है, जिससे वे JEE और NEET जैसी कठिन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें.