22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्मनी की मदद से शुरू हुआ था ये कॉलेज, आज भारत का No.1 संस्थान 

Best BTech College IIT Madras: इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी कॉलेज सबसे बेस्ट माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि भारत का एक ऐसा आईआईटी कॉलेज (IIT College) भी है, जिसकी स्थापना में जर्मन सरकार का बड़ा रोल है.

Best BTech College IIT Madras: आज के समय में भारत में एक से बढ़कर एक कॉलेज हैं. लेकिन एक समय था कि विभिन्न कोर्स के लिए गिने चुके कॉलेज ही थे. आज देश में करीब 23 IITs हैं. लेकिन शुरुआती दौर में इनकी संख्या बहुत कम थी. भारत का एक IIT ऐसा भी है, जिसकी स्थापना में जर्मनी में मदद की थी. हम बात कर रहे हैं आईआईटी मद्रास (IIT Madras) की.

Best BTech College IIT Madras: भारत का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज

भारत में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में आईआईटी मद्रास (IIT Madras Top Engineering College) सबसे ऊपर है. इस कॉलेज को एनआईआरएफ रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान मिला है. शुरुआती दौर में जो IITs शुरू किए गए, उनमें से आईआईटी मद्रास तीसरा है.

IIT Madras NIRF Ranking: आईआईटी मद्रास एनआईआरएफ रैंकिंग

आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग कोर्स में अपनी पढ़ाई के लिए जाना जाता है. NIRF Ranking 2025 के अनुसार, इस संस्थान की रैंकिंग (इंजीनियरिंग कैटेगरी) में नंबर 1 है. साथ ही ओवरऑल कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास नंबर 1 स्थान पर है. संस्थान ने पिछले 7 सालों से लगातार यह पोजिशन बनाए रखा है.

IIT Madras: कब हुई आईआईटी मद्रास की स्थापना?

आजादी के बाद साल 1956 में जर्मन सरकार ने भारत में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा संस्थान की स्थापना के लिए तकनीकी सहायता की पेशकश की थी. मद्रास में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के लिए पहला भारत-जर्मन समझौता 1959 में पश्चिम जर्मनी के बॉन में हस्ताक्षरित किया गया था.

प्रैक्टिकल लर्निंग का माहौल

संस्थान की खासियत यह है कि यहां रिसर्च-ओरिएंटेड पढ़ाई पर बेहद मजबूत फोकस है. स्टूडेंट्स को शुरुआत से ही प्रैक्टिकल लर्निंग, इनोवेशन और इंडस्ट्री-रेडी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है. यहां के कई प्रोफेसर IEEE, ACM और INAE संगठनों से जुड़े हुए हैं. इससे छात्रों को न केवल ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है बल्कि हाई-क्वालिटी गाइडेंस, इंडस्ट्री लिंक और रिसर्च पब्लिकेशन के बेहतरीन अवसर भी मिलते हैं.

IIT Madras Placement: आईआईटी मद्रास का प्लेसमेंट

प्लेसमेंट की बात करें 2025 के प्लेसमेंट सीजन में IIT मद्रास का दबदबा रहा. इस साल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ रहा, जिसमें पैकेज 4.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह आंकड़ा बताता है कि यहां की अकादमिक क्वालिटी, रिसर्च स्ट्रेंथ और स्टूडेंट आउटपुट इंडस्ट्री में कितने उच्च स्तर पर आंके जाते हैं.

यह भी पढ़ें- आईआईटी आईएसएम में सेमीकंडक्टर रिफ्रेशर कोर्स शुरू, 12 दिन के कोर्स में 35 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel