Apprentice : नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापट्टनम ने अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 एवं 1992 के तहत युवाओं से अप्रेंटिस के 320 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है.
कुल पद 320
अप्रेंटिस
मेकेनिक डीजल 32
मशीनिस्ट 12
मेकेनिक 6
फाउंडरीमैन 3
फिटर 60
पाइप फिटर 30
इलेक्ट्रीशियन 35
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक 5
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक 17
वेल्डर 20
शीट मेटल वर्कर 30
शीप राइट 30
पेंटर 15
मेकेनिक मेकाट्रॉनिक्स 10
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 15
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार न्यूनतम आयु 14 वर्ष और कुछ ट्रेड के लिए अधिकतम आयु 18 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : SBI recruitment : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बनें स्पेशलिस्ट ऑफिसर, 996 पदों पर है आवेदन का मौका
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्किल टेस्ट / फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जायेगा.
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को 9600 से 10,560 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर इस पते पर भेजें द ऑफिस इन चार्ज (फॉर अप्रेंटिसशिप), नेवल डाकयार्ड अप्रेंटिसेस स्कूल, वीएम नेवल बेस एसओ, विशाखापट्टनम – 530014.
अंतिम तिथि: 2 जनवरी, 2026.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://indiannavy.gov.in/sites/default/files/2025-12/Full%20advertisement%20for%20enrollment%20of%20designated%20trade%20apprentices%20at%20Naval%20Dockyard%20Apprentices%20School%20Visakhapatnam%20_%202026-27%20Batch.pdf

