10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU vs DU में कौन बेहतर है? 2025 में Admission से पहले जानें करियर के लिए सही Selection

BHU vs DU: अगर आप 2025 में BHU या DU में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो यह तुलना आपके लिए जरूरी है. दोनों यूनिवर्सिटी पढ़ाई, प्लेसमेंट, फैकल्टी और कैंपस लाइफ में बेहतरीन हैं लेकिन अंतर जानना जरूरी है. यहां जानें कौन-सी आपके करियर के लिए बेहतर साबित हो सकती है.

BHU vs DU: हर साल लाखों छात्र Banaras Hindu University (BHU) और Delhi University (DU) में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. दोनों ही विश्वविद्यालय देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में गिने जाते हैं और यहां पढ़ाई करने से न केवल एकेडमिक नाॅलेज मिलता है बल्कि करियर में भी नए अवसर खुलते हैं. 2025 में एडमिशन लेने से पहले छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि BHU और DU में से कौन बेहतर है? तो आपको बता दें कि इसका जवाब कई पहलुओं पर निर्भर करता है. जैसे- पढ़ाई की क्वालिटी, फैकल्टी, कोर्स के विकल्प, प्लेसमेंट, कैंपस लाइफ और लोकेशन. आइए यहां जानें BHU vs DU में कौन बेहतर है और क्यों? विस्तार से.

BHU vs DU में कौन बेहतर है और क्यों?

BHU vs DU में दोनों ही यूनिवर्सिटी बेस्ट मानी जाती हैं. स्टूडेंट्स को अपने नंबर और सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन के लिए दोनों यूनिवर्सिटी में अप्लाई करते हैं. यहां BHU vs DU के बारे में बताया जा रहा है-

कोर्स और एकेडमिक क्वालिटी

  • BHU: विज्ञान, कला, वाणिज्य, कृषि, आयुर्वेद और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में मजबूत पहचान. रिसर्च के अवसर भी अधिक.
  • DU: ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, कॉमर्स और मैनेजमेंट में बेहतरीन. BA, BCom और इकोनॉमिक्स जैसे कोर्स यहां सबसे लोकप्रिय हैं.

फैकल्टी और रिसर्च सुविधाएं

  • BHU: अनुभवी प्रोफेसर, रिसर्च लैब और लाइब्रेरी संसाधनों में समृद्ध. साइंस और रिसर्च के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छा विकल्प.
  • DU: इंटरनेशनल एक्सपोजर और इंडस्ट्री लिंक मजबूत, जिससे स्टूडेंट्स को रिसर्च के साथ इंटर्नशिप के अवसर भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- BITS Pilani Placement 2025: इस काॅलेज में टूटा रिकाॅर्ड, 80% से ज्यादा छात्रों को मिलीं JOBS

प्लेसमेंट और करियर अवसर

  • BHU: सरकारी और रिसर्च सेक्टर में बेहतर प्लेसमेंट रिकॉर्ड.
  • DU: प्राइवेट कंपनियों और मल्टीनेशनल में प्लेसमेंट ज्यादा, खासकर कॉमर्स और मैनेजमेंट के छात्रों के लिए.

कैंपस लाइफ और लोकेशन

  • BHU: विशाल और शांत कैंपस, वाराणसी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता के बीच पढ़ाई का अनुभव.
  • DU: मेट्रो सिटी में स्थित, स्टूडेंट्स के लिए मॉडर्न लाइफस्टाइल और विभिन्न गतिविधियों का मौका.

फीस (BHU vs DU)

  • BHU: फीस DU के मुकाबले कम, जिससे यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बेहतर विकल्प बनता है.
  • DU: फीस थोड़ी ज्यादा है और दिल्ली में रहने का खर्च भी थोड़ा अधिक हो सकता है.

BHU vs DU क्या करें छात्र?

दोनों ही यूनिवर्सिटी (BHU vs DU) अपने-अपने स्थान पर बेस्ट मानी जाती हैं. अगर आप रिसर्च, साइंस आदि सब्जेक्ट में पढ़ाई करना चाहते हैं तो BHU बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं, अगर आप कॉमर्स, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज या कॉर्पोरेट करियर की ओर बढ़ना चाहते हैं तो DU आपके लिए सही रहेगा. एडमिशन से पहले आप संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

यह भी पढ़ें- CBSE Big Update 2025: छात्रों के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, Career सेलेक्शन होगा अब और आसान

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel