14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BITS Pilani Placement 2025: इस काॅलेज में टूटा रिकाॅर्ड, 80% से ज्यादा छात्रों को मिलीं JOBS

BITS Pilani Placement 2025: BITS पिलानी के 2025 बैच ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है. जुलाई 2025 तक 80% से ज्यादा छात्रों को जॉब मिल चुकी है, जो पिछले साल से 11% अधिक है. औसत वेतन 14% बढ़कर ₹19.4 लाख वार्षिक हो गया है. एल्गोरिथमिक ट्रेडिंग, कोर इंजीनियरिंग और कंसल्टिंग में शानदार अवसर मिले.

BITS Pilani Placement 2025: भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक BITS Pilani ने अपने 2025 बैच की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है, जो इस बार कई मामलों में रिकॉर्डतोड़ रही. जुलाई 2025 तक 80.08% छात्रों को नौकरी का ऑफर मिल चुका है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 11% ज्यादा है. देशभर के कई कॉलेजों में इस साल प्लेसमेंट का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. आईटी सर्विस और स्टार्टअप सेक्टर में गिरावट देखी गई, वहीं क्वांट ट्रेडिंग, कोर इंजीनियरिंग, कंसल्टिंग और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में मजबूत मांग बनी रही. यहां BITS Pilani Placement 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

BITS Pilani Placement 2025: औसत वेतन में उछाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 बैच के छात्रों का औसत वार्षिक वेतन 19.4 लाख हो गया है, जो पिछले साल के 17 लाख की तुलना में 14% की बढ़त है. वहीं, औसत ऑफर ₹22 लाख प्रति वर्ष तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन जैसे सेक्टर्स में घरेलू पैकेज 44% तक बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE Big Update 2025: छात्रों के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, Career सेलेक्शन होगा अब और आसान

BITS Pilani Placement 2025: सेक्टर- प्लेसमेंट ट्रेंड

BITS Pilani के वाइस चांसलर प्रोफेसर रामगोपाल राव के मुताबिक, इस साल कैंपस रिक्रूटमेंट कुछ स्पेशल फील्ड पर केंद्रित रहा. आईटी सेक्टर में भर्ती की रफ्तार धीमी रही, लेकिन ट्रेडिंग, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग और R&D में अच्छी डिमांड बनी रही.

BITS Pilani Placement 2025: इन कंपनियों की भागीदारी

प्लेसमेंट में 500+ कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिनमें Tower Research, QuadI, Microsoft, Google, Amazon, BCG, Kearney जैसी दिग्गज शामिल थीं. निवेश बैंकिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में Wells Fargo, Goldman Sachs, Qualcomm, Micron जैसी कंपनियों ने अहम योगदान दिया.

BITS Pilani Placement 2025: प्रैक्टिस स्कूल मॉडल और पीएचडी स्कॉलर्स

इंस्टीट्यूट के प्रैक्टिस स्कूल इंटर्नशिप मॉडल ने प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस साल भारत के कैंपस से लगभग 100 पीएचडी स्कॉलर्स को भी प्लेसमेंट मिला, जिनमें से 42 इंडस्ट्री में और 58 अकादमिक संस्थानों में नियुक्त हुए.

यह भी पढ़ें- SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ रिजल्ट कैसे चेक करें? आगे का ऐसा रहेगा Process

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel