25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Top University: JEE Main वालों की पहली पसंद है ये यूनिवर्सिटी, मिल गया एडमिशन तो चमक जाएगी किस्मत

UP Top University: सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में हैं तो एमयू अच्छा ऑप्शन है. एमयू टेक्निकल विषयों की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यहां के बीटेक कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए AMUEE परीक्षा पास करना जरूरी है. एमयू की रैंकिंग, एडमिशन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर-

UP Top University: जेईई रिजल्ट आने के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला की प्रक्रिया तेज हो गई है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. उत्तर प्रदेश में IIT, NIT से लेकर राज्य सरकार के भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं. इनमें से एक है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) जोकि 149 साल पुराना है. आइए, AMU में दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता आदि डिटेल्स के बारे में जानते हैं. 

UP Top University AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

एमयू केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसे 1920 में विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था. एमयू में टेक्निकल और अन्य इंजीनियरिंग विषयों की पढ़ाई होती है. एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) में इसे 8वां रैंक मिला है और 65.57 स्कोर मिला है. AMU यूपी राज्य के टॉप कॉलेज में से एक है. एमयू में दाखिले के लिए छात्रों को यहां का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. साथ ही कुछ कोर्सेज में CUET UG Score के आधार पर दाखिला मिलता है. की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय में पुस्तकालय और विभागीय संगोष्ठी पुस्तकालयों के अतिरिक्त, यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज पुस्तकालय भी है. इस पुस्तकालय में लाख से अधिक पुस्तकें और पत्रिकाएं हैं. 

AMU BTech Admission: प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा दाखिला 

एमयू टेक्निकल विषयों की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यहां के बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को एमयू द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AMUEEE) देना होता है. इसके अलावा 10+2 में फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स विषयों के साथ कम-से-कम 50 प्रतिशित अंकों के साथ कैंडिडेट्स का पास होना जरूरी है. 

AMU Admission Process: एमयू में दाखिले की प्रक्रिया

एमयू प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें

AMUEEE परीक्षा में शामिल हों 

रिजल्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा 

काउंसलिंग के दौरान कैंडिडेट्स अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुनें 

आवंटित सीट को कंफर्म करें और एडमिशन फीस का भुगतान करें 

AMU BTech Admission Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले एमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

यहां होमपेज पर AMUEEE रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करके फॉर्म भरें 

सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें  

यह भी पढ़ें- UP Teacher Salary: यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी शिक्षक? यहां देखें सैलरी, भत्ता और सुविधाएं

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel