24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये हैं यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, एक का तो पैकेज करोड़ों का, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट

UP Top Engineering College: उत्तर प्रदेश में एक से एक इंजीनियरिंग कॉलेज है. अगर आप भी IIT JEE परीक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम जानेंगे यूपी के 5 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में और यहां दाखिला किस आधार पर मिलता है.

UP Top Engineering College: जेईई एडवांस का रिजल्ट आने के साथ ही IIT/NIT में जोसा काउंसलिंग के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्रों की पहली पसंद होती है आईआईटी और एनआईटी. अगर आप भी अपने लिए बेस्ट इंजीनियरिंग (Best Engineering College) की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. यूपी में कई ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जहां से आप बीटेक कर सकते हैं. 

Best Engineering College: सही चुनाव है जरूरी 

आईआईटी जेईई (IIT JEE) परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश में हैं. छात्रों का एक फैसला उनके भविष्य का निर्माण करता है. सही कॉलेज चुनने से न सिर्फ आप अच्छी शिक्षा पाते हैं बल्कि बेहतरीन माहौल के साथ-साथ कैंपस प्लेसमेंट और अन्य तरह की सुविधा भी मिलती है. आइए, जानते हैं यूपी के 5 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में- 

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) 

यूपी के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) का नाम सबसे ऊपर आता है. एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) के तहत आईआईटी कानपुर को भारत का चौथा सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थान माना गया है. NIRF रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को 82.79 स्कोर प्राप्त हुआ है. उच्च शिक्षा के साथ-साथ यहां लाखों-करोड़ों का पैकेज मिलता है.

आईआईटी कानपुर का पिछले 5 बजे का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 

वर्षउच्चतम पैकेज (रुपये)
20201.47 करोड़
20211.2 करोड़
20221.9 करोड़
20231.9 करोड़
20241.9 करोड़
20251.9 करोड़

आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) 

इस लिस्ट में अगला स्थान है आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) का. बनारस हिंदू यूनविर्सिटी को वर्ष 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) में ऑल इंडिया 10वां स्थान मिला है. वहीं इसका स्कोर 66.69 है. बीएचयू गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाना जाता है. बीएचयू के कैंपस प्लेसमेंट में फुलटाइम नौकरी और इंटर्नशिप दोनों तरह के ऑफर आते हैं. एक हिंदी वेबसाइट के अनुसार, वर्ष 2024 में बीएचयू का उच्चतम पैकेज 2.2 करोड़ प्रति वर्ष गया था. 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) 

एमयू केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी. एमयू में टेक्निकल और अन्य इंजीनियरिंग विषयों की पढ़ाई होती है. एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) में इसे 8वां रैंक मिला है और 65.57 स्कोर मिला है. AMU यूपी राज्य के टॉप कॉलेज में से एक है. एमयू में दाखिले के लिए छात्रों को यहां का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. साथ ही कुछ कोर्सेज में CUET UG Score के आधार पर दाखिला मिलता है. 

ट्रिपल आईटी प्रयागराज (IIIT Prayagraj) 

IIIT प्रयागराज एक सरकारी संस्थान है, जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी. यह 25 IIIT में से एक है जो शिक्षा मंत्रालय द्वारा सूचीबद्ध है. यह संस्थान टेक्निकल विषयों की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है खासकर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए. इसे एनआईआरएफ रैंकिंग में 45.84 प्रतिशत स्कोर दिया गया है. 

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) गोरखपुर 

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) गोरखपुर स्टेट गवर्मेंट यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1962 में की गई थी. यह यूपी के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसे 84वां स्थान मिला है और इसका स्कोर 46.39 है. MMMUT में दाखिला के लिए छात्रों का जेईई मेन परीक्षा में शामिल होना जरूरी है. JEE Main Score के आधार पर MMMUT में दाखिला मिलता है. 

यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: ये सभी डॉक्यूमेंट्स हैं एडमिशन के लिए जरूरी, एक भी छूटा तो बर्बाद हो जाएगा साल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार शिक्षक बहाली

बिहार शिक्षक बहाली में लागू डोमिसाइल नीति चुनाव में कितना असरदार मुद्दा बनेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub