NFSU Admission 2025 : सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मांग में बीते कुछ वर्षों में तेजी से इजाफा हुआ है. इस मांग को देखते हुए फोरेंसिक विज्ञान के कुशल पेशेवर तैयार करने के लिए 2020 में देश का पहला फॉरेंसिक विश्वविद्यालय राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विवि (एनएफएसयू) स्थापित किया गया. एनएफएसयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. यह संस्थान विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम एवं मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है.
फॉरेंसिक साइंस में बीएससी-एमएससी
यह पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है, जिसकी गांधीनगर, दिल्ली, गोवा, त्रिपुरा, भोपाल कैंपस में क्रमशः: 40-40 सीटें हैं और धारवाड़ कैंपस में 60 सीटें हैं.
योग्यता : कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम 60 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 प्रतिशत) अंकों के साथ विज्ञान विषयों फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/मैथमेटिक्स के साथ बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : एनएफएसयू की ओर से आयोजित नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट (एनएफएटी) 2025 में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. टेस्ट में बारहवीं स्तर के फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी) में बीटेक-एमटेक
इस पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की गांधीनगर और त्रिपुरा कैंपस में क्रमश: 40-40, दिल्ली में 50, धारवाड़ में 60 एवं गुवाहाटी में 30 सीटें हैं.
योग्यता : केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस/ बायोटेक्नोलॉजी/ टेक्निकल वोकेशनल स्टडीज/ बिजनेस स्टडीज/ इंटरप्रेन्योर या समकक्ष विषयों के साथ मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स अनिवार्य विषयों के तौर पर शामिल हों, कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास करने वाले छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : इस कोर्स की 50 फीसदी सीटों पर जेईई (मेन) के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा, वहीं 50 प्रतिशत सीटों में नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट 2025 से एडमिशन मिलेगा.
क्रिमिनोलॉजी एवं फॉरेंसिक साइंस में बीएससी
यह तीन वर्षीय डिग्री कोर्स है, जिसकी गांधीनगर एवं दिल्ली कैंपस में 30-30 सीटें हैं.
योग्यता : फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ मैथमेटिक्स के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास अभ्यर्थी एवं बारहवीं की परीक्षा देकर परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट 2025 के माध्यम से एडमिशन मिलेगा. टेस्ट में बारहवीं स्तर के फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी पर केंद्रित 50 एवं जनरल नॉलेज और एनालिटिकल रीजनिंग पर केंद्रित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे.
बीबीए-एमबीए प्रोग्राम
इस पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में फॉरेंसिक अकाउंटिंग एंड फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन/ फाइनेंशियल मैनेजमेंट/ बिजनेस एनालिटिक्स एवं इंटेलिजेंस/ हॉस्पिटल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन का विकल्प है. कोर्स की गांधीनगर कैंपस में 60 एवं दिल्ली कैंपस में 40 सीटें हैं.
योग्यता : किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : एनएफएटी 2025 के आधार पर प्रवेश मिलेगा. टेस्ट में जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग एवं एप्टीट्यूड, मैथमेटिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, इन्फॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी आदि पर केंद्रित प्रश्न होंगे.
मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश का मौका
यह विश्वविद्यालय फॉरेंसिक साइंस/ फॉरेंसिक बायोटेक्नोलॉजी/ मल्टीमीडिया फॉरेंसिक/ टॉक्सिकोलॉजी/ साइबर सिक्योरिटी/ डिजिटल फॉरेंसिक एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी/ फॉरेंसिक साइकोलॉजी में एमएससी, साइबर सिक्योरिटी/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस में एमटेक, क्रिमिनोलॉजी/ मास कम्युनिकेशन एवं फॉरेंसिक जर्नलिज्म में एमए, साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एमबीए समेत कई अन्य मास्टर प्रोग्राम संचालित करता है. इन कोर्सेज में भी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कोर्स के अनुसार योग्यता एवं एडमिशन टेस्ट की जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स करने का है विकल्प
यहां से फिंगरप्रिंट साइंस/ फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन/ क्राइम सीन मैनेजमेंट/ फॉरेंसिक जर्नलिज्म/ फॉरेंसिक आर्कियोलॉजी/ साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन / इन्वेस्टिगेटिव साइकोलॉजी/ साइबर लॉ/ साइबर साइकोलॉजी आदि विषयों में प्रोफेशनल डिप्लोमा कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए संस्थान की वेबसाइट nfsu.ac.in/admission से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
अंतिम तिथि : 5 मई, 2025.
विवरण देखें : https://beta.nfsu.ac.in/data/pdfs/admission/NFSU%20Admission%202025-26%20Advertisment.pdf
यह भी देखें : Admission Alert 2025: हेल्थ केयर क्वालिटी मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा