Admission Alert 2025: मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हेल्थकेयर क्वालिटी मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है. हेल्थ केयर सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये कोर्स आपके लिए उपयोगी हो सकता है.बीते दो दशक में बढते मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ हेल्थकेयर मैनेजमेंट पेशेवरों के लिए मौके भी बढ़ें हैं और यह एक बेहतरीन संभावनाओं वाला कार्यक्षेत्र बन गया है. आप इस कोर्स के माध्यम से इस करियर में दाखिल हो सकते हैं.
कोर्स के बारे में जानें
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के स्कूल ऑफ हेल्थ सिस्टम स्टडीज के तहत संचालित सेंटर फॉर हॉस्पिटल मैनेजमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के तहत आनेवाले नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर के साथ मिलकर हेल्थकेयर क्वालिटी मैनेजमेंट में पीजीडी कोर्स का संचालन करेगा. सीटों की संख्या 60 है और कोर्स में दो सेमेस्टर होंगे.
प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता
आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि में से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री, मेडिकल डिग्री (एलोपैथिक, आयुर्वेद, होम्योपैथी, डेंटिस्ट्री आदि में), बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं संबंधित हेल्थ कोर्सेज, जैसे फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी आदि को योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल सेटअप या पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी में मैनेजर या सुपरवाइजर के तौर पर कम से कम तीन वर्ष कार्य का अनुभव होना चाहिए.
ऐसे मिलेगा एडमिशन
आवश्यक पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
इंफॉर्मेशन वाउचर में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 मई, 2025.
विवरण देखें : https://admissions.tiss.ac.in/view/10/admissions/stp-admissions/post-graduate-diploma-in-healthcare-quality-manage/