20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT को छोड़ा पीछे! इस कॉलेज में 1.20 करोड़ का हाईएस्ट पैकेज, Amazon में मिली जॉब

IIIT Surat Admission 2026: यह कॉलेज उन स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. IIIT टैग, मॉडर्न एजुकेशन और बड़ी कंपनियों में मिलने वाले जॉब के अवसर इस इंस्टीट्यूट को खास बनाते हैं. इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने कई टॉप IITs को पीछे छोड़ दिया है.

IIIT Surat Admission 2026: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सूरत गुजरात का एक पॉपुलर टेक्नोलॉजीकल इंस्टीट्यूट है, जहां कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड पढ़ाई कराई जाती है. इस कॉलेज को भारत सरकार द्वारा Public-Private Partnership (PPP) मॉडल के तहत बनाया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को आईटी और टेक्नोलॉजीकल के सेक्टर में अच्छी शिक्षा मिल सकें. बता दें कि इस कॉलेज में इस बार हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 1.20 करोड़ का देखा गया है.

यहां मॉडर्न पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेहतर जॉब और प्लेसमेंट के मौके भी मिलते हैं. वर्तमान में IIIT सूरत की एजुकेशनल एक्टिविटीज व क्लासेस SVNIT सूरत के कैंपस में चलती है. यहां की इंडस्ट्री-ओरिएंटेड पढ़ाई के कारण छात्रों के बीच यह कॉलेज तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIIT Surat में एडमिशन प्रक्रिया क्या है, फीस कितनी है और प्लेसमेंट के अवसर क्या-क्या है.

IIIT Surat Admission: एडमिशन प्रोसेस

IIIT सूरत में एडमिशन पूरी तरह नेशनल लेवल की परीक्षा के द्वारा होता है. इस कॉलेज में सिर्फ JEE Main एग्जाम के माध्यम से एडमिशन मिलता है. यहां में डायरेक्ट एडमिशन या मैनेजमेंट कोटा नहीं होता है. IIIT सूरत में BTech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Main के रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए सीट मिलती है. यहां एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट लेना जरूरी होता है. MTech कोर्स के लिए GATE एग्जाम पास करना पड़ता है.

IIIT Surat Fees: फीस स्ट्रक्चर

IIIT सूरत में BTech कोर्स की फीस लगभग 8.3 लाख रुपये हैं, जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल , मेस और अन्य सभी की अलग होती है. फीस MTech कोर्स (2 साल) की कुल फीस लगभग 2.5 लाख रुपये हैं. PhD कोर्स की फीस लगभग 66,000 है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iiitsurat.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIIT Surat BTech Fees Structure 2025-26 Check Here

IIT Surat Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स

IIIT सूरत में पढ़ाई के बाद जॉब व इंटर्नशिप पाने का अच्छा मौका मिलता है. हर साल कई बड़ी कंपनियां कॉलेज कैंपस में आकर स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेसमेंट ऑफर देती है. यहां टॉप कंपनियां जैसे Amazon, Morgan Stanley, Motive, Pay Pal, Meesho और Modus स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आते हैं. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) ब्रांच के स्टूडेंट्स का औसत पैकेज लगभग 16.40 लाख रुपये देखा गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) ब्रांच के स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 2024-25 में 14.37 लाख रुपये है. यहां लगभग 70% स्टूडेंट्स को हर साल प्लेसमेंट ऑफर मिलता है. वहीं, हाईएस्ट पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का रहा है.

यह भी पढ़ें : IIM Udaipur में पढ़ाई का सपना: जानें एडमिशन, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की पूरी

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel