MCC NEET UG 2025 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) में सीट पाने का मौका अब भी बाकी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि NEET UG काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से शुरू होगा. यह उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है जो पहले राउंड में सीट नहीं पा सके या अपनी सीट अपग्रेड करना चाहते हैं. यहां आप MCC NEET UG 2025 Counselling और मेडिकल सीट पर अपडेट देखें.
MCC NEET UG 2025 Counselling: कब और कहां?
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, NEET UG काउंसलिंग 2025 का दूसरा राउंड 29 अगस्त से शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन और अन्य प्रोसेस MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर किया जाएगा. उम्मीदवारों समय पर लॉगिन करके अपनी डिटेल्स सही-सही भरें.
इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: 3181 पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन | Jharkhand ANM Recruitment
MCC NEET UG 2025 Counselling: किन उम्मीदवारों को मौका?
- वे छात्र जिन्होंने पहले राउंड में सीट नहीं पाई.
- वे छात्र जो अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं हैं और अपग्रेड करना चाहते हैं.
- नए उम्मीदवार जो अब काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं.
काउंसलिंग प्रोसेस में क्या करना होगा?
- MCC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अपनी पसंद की मेडिकल कॉलेज और कोर्स की चॉइस फिलिंग करनी होगी.
- तय समय सीमा के अंदर चॉइस लॉक करना होगा.
- इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया MCC द्वारा की जाएगी.
MCC NEET UG 2025 Counselling: क्यों है राउंड 2 महत्वपूर्ण?
NEET UG काउंसलिंग का दूसरा राउंड छात्रों को बेहतर विकल्प चुनने का मौका देता है. अगर पहले राउंड में कॉलेज या कोर्स मनपसंद नहीं मिला तो इस राउंड में अपग्रेडेशन की संभावना रहती है. इसलिए सभी उम्मीदवारों को यह अवसर जरूर देखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- NCVT ITI Result 2025: NCVT आईटीआई रिजल्ट स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल पर जारी, यहां करें Check

