12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NCVT ITI Result 2025: NCVT आईटीआई रिजल्ट स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल पर जारी, यहां करें Check

NCVT ITI Result 2025 जारी हो गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल skillindiadigital.gov.in पर जाकर PRN/CI नंबर और जन्मतिथि डालकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट में नाम, रोल नंबर, कोर्स और अंक जैसी जानकारी मिलेगी. मार्कशीट की हार्ड कॉपी बाद में आईटीआई संस्थान से प्राप्त होगी.

NCVT ITI Result 2025: नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने 28 अगस्त 2025 को NCVT ITI Result 2025 ऑनलाइन जारी कर दिया है. जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो वह अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in से देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने PRN नंबर या CI नंबर और जन्म तिथि (Date of Birth) की जरूरत होगी. यहां आप NCVT ITI Result 2025 चेक करने के स्टेप्स और लिंक पर जाकर डायरेक्ट देख सकते हैं.

NCVT ITI Result 2025: परीक्षा कब हुई थी?

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, NCVT ITI 2025 की परीक्षा 28 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 17 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच हुई थी. अब लाखों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का इंतजार खत्म कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: 3181 पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन | Jharkhand ANM Recruitment

NCVT ITI Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

कैंडिडेट्स इन स्टेप्स से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट skillindiadigital.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर NCVT ITI Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना PRN/CI नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

NCVT ITI मार्कशीट 2025 में क्या होगा?

  • ऑनलाइन रिजल्ट के साथ छात्रों को अस्थायी मार्कशीट मिलेगी. इसमें ये जानकारी रहेंगी- 
  • छात्र का नाम और रोल नंबर
  • कोर्स का नाम
  • विषय का नाम और कोड
  • कुल अंक और मिले अंक
  • रिजल्ट की स्थिति (पास/फेल)
  • अंतिम (हार्ड कॉपी) मार्कशीट संबंधित ITI संस्थानों से बाद में दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- HPPSC ACF Admit Card 2025: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel