16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Round 3 रजिस्ट्रेशन आज से, तैयार रखें ये Documents नहीं तो टूट जाएगा डाॅक्टर बनने का सपना

NEET UG Counseling 2025 Round 3 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रही है. उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज़ जैसे NEET एडमिट कार्ड, मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र और फोटो तैयार रखें. बिना दस्तावेज़ सही होने के मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉटमेंट मुश्किल हो सकता है.

NEET UG Counseling 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 3 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह राउंड उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो अभी तक मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में अपनी सीट सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं. राउंड 3 की प्रक्रिया उम्मीदवारों को अंतिम अवसर देती है ताकि वे अपनी पसंदीदा सीट के लिए आवेदन कर सकें. यहां आप NEET UG Counseling 2025 Round 3 के बारे में डिटेल देखें.

NEET UG Counseling 2025 Round 3: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

राउंड 3 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 29 सितंबर 2025 से शुरू हुई है और यह 5 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी. इस राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान एक गैर-वापसी योग्य फीस भी जमा करनी होगी. उम्मीदवार 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अपनी कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताओं के आधार पर विकल्प भर सकते हैं. विकल्प लॉकिंग की सुविधा 5 अक्टूबर 2025 को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 8 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा.

NEET UG Counseling 2025 Round 3: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘UG Medical’ टैब पर क्लिक करें.
  • NEET UG Counseling 2025 Round 3 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने NEET रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और सबमिट करें.
  • फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.

NEET UG Counseling 2025 Round 3: जरूरी डाॅक्यूमेंट्स

  • NEET 2025 का एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
  • कक्षा 10 और 12 के मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर
  • वैध फोटो आईडी
  • 6-8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाणपत्र और डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो).

इसे भी पढ़ें- DU NCWEB Admission 2025: BA और BCom में एडमिशन के लिए स्पेशल ड्राइव लिस्ट आउट, देखें Cut-Off

यह भी पढ़ें- 91000 Monthly Salary की नौकरी यहां, अगर Chemistry में है डिग्री तो फटाफट कर दें अप्लाई, Direct Link ये रहा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel