22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

91000 Monthly Salary की नौकरी यहां, अगर Chemistry में है डिग्री तो फटाफट कर दें अप्लाई, Direct Link ये रहा

CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने रसायनज्ञ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 12 पद भरे जाएंगे. आवेदन व पात्रता से जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं.

CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग, रायपुर के तहत केमिस्ट भर्ती परीक्षा (PHEC25) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती परीक्षा योग्य उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. इच्छुक अभ्यर्थी 22 अक्टूबर 2025 तक CG Vyapam Chemist Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी. (B.Sc.) रसायन शास्त्र (Chemistry) विषय के साथ पास होना आवश्यक है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल और सैलरी

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 12 पद भरे जाएंगे. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और अन्य आवश्यक मानदंड शामिल होंगे. यह पद राज्य के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में भरे जाएंगे, जहां चयनित उम्मीदवारों को स्थायी नौकरी का अवसर मिलेगा. इस भर्ती में पे स्केल 28,700 – 91,300 (लेवल-7) का निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- DU NCWEB Admission 2025: BA और BCom में एडमिशन के लिए स्पेशल ड्राइव लिस्ट आउट, देखें Cut-Off

CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू – 29 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 22 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • एरर करेक्शन तिथि – 23 से 25 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • परीक्षा तिथि – 21 दिसंबर 2025 (रविवार)
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 15 दिसंबर 2025.

CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक जानकारी, व्यक्तिगत विवरण, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: हाइलाइट्स

इसे भी पढ़ें- GATE 2026 Registration: मास्टर्स और PSU जॉब्स का दरवाजा, गेट के लिए 6 अक्टूबर तक करें Apply

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel