DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पढ़ाई का सपना रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. विश्वविद्यालय ने UG Admission 2025 Spot Round 1 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. यह मौका उन छात्रों के लिए खास है जो अभी तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए हैं. यहां आप DU UG Admission 2025 और उससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देखें.
DU UG Admission 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और शेड्यूल
- रजिस्ट्रेशन शुरू: 25 अगस्त 2025
- आखिरी तारीख: 27 अगस्त 2025
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 28 अगस्त 2025
- सीट एक्सेप्ट करने की अंतिम तिथि: 28 से 29 अगस्त 2025
- फीस पेमेंट की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2025
- कॉलेज 28 से 29 अगस्त तक ऑनलाइन एप्लिकेशन की जांच और अप्रूवल करेंगे.
इसे भी पढ़ें- NEET UG Round 2 Counselling 2025: नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग इस दिन से, Medical Seat पाने के लिए ये करें
DU UG Admission 2025 में किसे मिलेगा मौका?
जिन उम्मीदवारों ने CSAS (UG) 2025 के लिए आवेदन किया था लेकिन 24 अगस्त तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया, वे इस स्पॉट राउंड में शामिल हो सकते हैं. स्टूडेंट्स को केवल वही प्रोग्राम + कॉलेज कॉम्बिनेशन चुनने होंगे, जहां उनकी कैटेगरी के अनुसार सीट खाली हो.
DU UG Admission 2025: ये हैं जरूरी नियम
- स्पॉट राउंड में मिली सीट फाइनल होगी.
- इसमें अपग्रेड और विदड्रॉ का कोई विकल्प नहीं मिलेगा.
- यदि उम्मीदवार allotted सीट स्वीकार नहीं करता है तो वह DU Admission 2025 से बाहर हो जाएगा.
DU UG Admission 2025: स्पॉट राउंड रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
- “Spot Admission Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालकर लॉगिन करें.
- फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस जमा करें.
- सबमिट करने के बाद पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.
यह भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

