NEET UG Round 2 Counselling 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बताया है कि NEET UG Round 2 Counselling 29 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इस चरण में वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने राउंड 1 में अपग्रेडेशन चुना था या जिन्हें सीट नहीं मिली थी. अगर मेडिकल में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो यहां NEET UG Round 2 Counselling 2025 की पूरी डिटेल देखें.
NEET UG Round 2 Counselling 2025: नीट काउंसलिंग
- काउंसलिंग शुरू होने की तारीख: 29 अगस्त 2025
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 3 से 4 सितंबर 2025 (संभावित)
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद MCC की ओर से जारी होगा.
इसे भी पढ़ें- ICSI CS June Result 2025 OUT: सीएस प्रोफेशनल कोर्स रिजल्ट जारी, इस Link से करें चेक
NEET UG Round 2 Counselling 2025: कौन हैं एलिजिबिल?
- जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के राउंड 1 काउंसलिंग में भाग नहीं लिया था.
- इसके अलावा जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली.
- जिन्हें सीट मिली लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट नहीं किया.
- जिन्होंने अपग्रेडेशन ऑप्शन चुना और बेहतर कॉलेज की तलाश में हैं.
NEET UG Round 2 Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- कैंडिडेट्स को MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग पूरी करनी होगी.
- जिन उम्मीदवारों ने राउंड 1 में अपग्रेडेशन चुना है, उन्हें दोबारा रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है.
NEET UG Round 2 Counselling 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?
NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग उम्मीदवारों के लिए बेहतर अवसर लेकर आई है. इस चरण में सीट अपग्रेड करने और नए विकल्प चुनने का मौका मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि समय पर MCC की वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल और अपडेट चेक करें.
यह भी पढ़ें- RPVT Result 2025 OUT: राजस्थान प्री-वेटरिनरी टेस्ट का रिजल्ट जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

