Bihar ITICAT Counselling 2025: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) ने Bihar ITICAT 2025 Counselling Round 2 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और एडमिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं. अगर आप बिहार आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप यहां Bihar ITICAT Counselling 2025 की पूरी जानकारी देखें और आगे के लिए एडमिशन प्रोसेस जानें.
Bihar ITICAT Counselling 2025: सीट अलाॅटमेंट यहां देखें
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 25 अगस्त 2025
- डाउनलोड की अंतिम तिथि: 29 अगस्त 2025
- उम्मीदवार अपने Allotment Order आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
- Bihar ITICAT 2025 Document Verification (DV)
- DV Dates: 27 अगस्त से 29 अगस्त 2025
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही सीट कन्फर्म होगी.
- एडमिशन पूरी तरह से एग्जाम में प्राप्त अंकों पर आधारित रहेगा.
- इस साल परीक्षा 15 जून 2025 को ऑफलाइन मोड में हुई थी.
इसे भी पढ़ें- NEET PG 2025 के बाद कौन सा कोर्स चुनें? MD, MS या Diploma में देखें Best ऑप्शन
Bihar ITICAT Counselling 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Bihar ITICAT Counselling 2025 और एडमिशन के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने सभी डाॅक्यूमेंट्स तैयार रखें. यहां आपको हम बता रहे हैं कि काउंसलिंग और DV के लिए उम्मीदवारों को ये डाॅक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे:
- कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड व मार्कशीट
- पासिंग सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आवासीय प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- दिव्यांगता कोटा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- एक्स-सर्विसमेन कोटा सर्टिफिकेट (SMQ)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो (6)
- ITICAT 2025 एडमिट कार्ड
- ITICAT 2025 रैंक कार्ड
- आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी
- वेरिफिकेशन स्लिप (2 काॅपी)
- एनरोलमेंट फीस रसीद
इसे भी पढ़ें- ICSI CS June Result 2025 OUT: सीएस प्रोफेशनल कोर्स रिजल्ट जारी, इस Link से करें चेक
इसे भी पढ़ें- IGNOU June TEE Result 2025 OUT: इग्नू टर्म-एंड एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी, Direct Link से देखें

