16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET PG 2025 के बाद कौन सा कोर्स चुनें? MD, MS या Diploma में देखें Best ऑप्शन

NEET PG 2025 का रिजल्ट आने के बाद अब छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल है – कौन सा कोर्स चुना जाए? MD, MS या Diploma? हर विकल्प के अपने फायदे और भविष्य के अवसर हैं. सही चुनाव आपके करियर को नई दिशा देगा. यहां जानें कौन सा कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा.

NEET PG 2025 परीक्षा पास करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि कौन सा कोर्स चुनना बेहतर होगा. मेडिकल छात्रों के लिए तीन मुख्य विकल्प MD (Doctor of Medicine), MS (Master of Surgery) और PG Diploma होते हैं. हर कोर्स की अपनी खासियत, ड्यूरेशन और भविष्य में मिलने वाले जाॅब्स के अवसर अलग-अलग होते हैं. सही निर्णय लेने के लिए इन सभी विकल्पों को समझना जरूरी है. इसलिए यहां आप NEET PG 2025 के बाद कौन सा कोर्स चुनें? के बारे में विस्तार से जानें.

MD (Doctor of Medicine) क्या है? (NEET PG 2025)

MD एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है और यह नॉन-सर्जिकल स्पेशलाइजेशन के लिए होता है. इसमें छात्र मेडिसिन, रेडियोलॉजी, पेडियाट्रिक्स, जनरल मेडिसिन आदि विषयों में विशेषज्ञता हासिल करते हैं. यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो रिसर्च और क्लिनिकल प्रैक्टिस में रुचि रखते हैं.

इसे भी पढ़ें- टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन

MS (Master of Surgery) क्या है? (NEET PG 2025)

MS उन छात्रों के लिए है जो सर्जरी से जुड़ी विशेषज्ञता चाहते हैं. इसमें जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, ENT, ऑप्थाल्मोलॉजी जैसी ब्रांच शामिल हैं. MS कोर्स पूरा करने के बाद छात्र सर्जन के रूप में करियर बना सकते हैं.

PG Diploma क्या है? (NEET PG 2025)

PG Diploma कोर्स की अवधि कम होती है और यह 2 साल का होता है. यह उन छात्रों के लिए अच्छा विकल्प है जो जल्दी स्पेशलाइजेशन पाना चाहते हैं. इसमें पाथोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, गाइनी आदि विषय होते हैं. हालांकि, MD और MS की तुलना में इसकी वैल्यू थोड़ी कम मानी जाती है.

MD, MS या Diploma में क्या अंतर है?

कोर्सफुल फॉर्मड्यूरेशनमेन फोकसकरियर ऑप्शन
MDDoctor of Medicine3 सालनॉन-सर्जिकल विषयPhysician, Specialist Doctor, Research
MSMaster of Surgery3 सालसर्जरी आधारित विषयSurgeon, Super Specialist
PG DiplomaPost Graduate Diploma2 सालबेसिक स्पेशलाइजेशनSpecialist Doctor (सीमित क्षेत्र में)

इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड-1 सीट Resignation प्रोसेस शुरू, Admission के लिए करना होगा ये काम

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel