BHU Special Course Kaya Chikitsa: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है. बीएचयू में कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं. आज ऐसे ही एक कोर्स के बारे में जानेंगे. आज हम बीएचयू के काया चिकित्सा (Kaya Chikitsa Course) कोर्स के बारे में जानेंगे. यह कोर्स आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत चलाया जाता है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर का कोर्स है. आइए, जानते हैं इसके बार में डिटेल में.
BHU Kaya Chikitsa: 1963 में हुई थी इस विभाग की स्थापना
बीएचयू के इस काया चिकित्सा विभाग की स्थापना वर्ष 1963 में हुई थी. यह विभाग मुख्य रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सा और रोगियों की देखभाल से जुड़ा है. इस विभाग के अधीन आयुर्वेद में एमडी और पीएचडी कार्यक्रम के तीन मुख्य कोर्स चलाए जाते हैं, जिनमें कायचिकित्सा-चिकित्सा (सामान्य चिकित्सा), मानस रोग (आयुर्वेदिक मनोरोग) और पंचकर्म (शोधन एवं भौतिक चिकित्सा) शामिल हैं. साथ ही वर्ष 2000 में पंचकर्म चिकित्सा में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया गया था.
Kaya Chikitsa Course: क्या है काया चिकित्सा कोर्स?
काया चिकित्सा कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है. यह कोर्स स्नातकोत्तर (Postgraduate) स्तर पर उपलब्ध है. इस कोर्स को MD (Ayurveda) Kayachikitsa भी कहा जाता है. यह कोर्स उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने ग्रेजुएशन स्तर पर BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) की डिग्री प्राप्त की है.
BHU Special Course Kaya Chikitsa Admission: कैसे मिलता है एडमिशन?
बीएचयू के इस कोर्स में दाखिला AIAPGET (All India Ayush Postgraduate Entrance Test) के आधार पर मिलता है. इस परीक्षा का आयोजन एनटीए के द्वारा किया जाता है.
BHU Kaya Chikitsa Course Eligibility: जानें योग्यता
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है, वे इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही 12वीं में पीसीबी (फिजिक्स+केमिस्ट्री+ बायोलॉजी) विषय होना चाहिए.
BHU Kaya Chikitsa Course Fees: बीएचयू काया चिकित्सा फीस
| फीस घटक | वर्ष 1 (INR) | वर्ष 2 (INR) | वर्ष 3 (INR) |
|---|---|---|---|
| ट्यूशन फीस | ₹5,000 | ₹5,000 | ₹5,000 |
| एडमिशन फीस | ₹50 | — | — |
| अन्य शुल्क | ₹9,276 | ₹9,276 | ₹9,276 |
| कुल वार्षिक फीस | ₹14,326 | ₹14,276 | ₹14,276 |
यह भी पढ़ें- BHU का Special Course, नौकरी के साथ मिलेगा देश-विदेश घूमने का सुनहरा मौका
यह भी पढ़ें- उड़ने का है शौक तो Indian Air Force में बनाएं करियर, सैलरी भी है शानदार

