BHU PG Admission 2025 in Hindi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने पोस्टग्रेजुएट (PG) एडमिशन 2025 के मॉप-अप राउंड से जुड़ी तिथियों में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को अधिक समय देने और एडमिशन प्रक्रिया को और सही बनाने के लिए रिपोर्टिंग और अलॉटमेंट की तिथियों को संशोधित किया है. हालांकि योग्यता और अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां आप BHU PG Admission 2025 के लिए माॅप-अप राउंड के बारे में जानें.
रिवाइज्ड मॉप-अप राउंड शेड्यूल (BHU PG Admission 2025)
- PG Cancellation/Withdrawal बंद होने की तिथि
- पहले: 02 सितंबर 2025, शाम 6:00 बजे
- अब: मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी होने तक
- मॉप-अप राउंड के लिए रिक्त सीटों की घोषणा
- पहले: 03 सितंबर 2025, शाम 6:00 बजे
- अब: 06 सितंबर 2025
- उम्मीदवारों की फिजिकल रिपोर्टिंग (डिपार्टमेंट/सेंटर में)
- पहले: 04 सितंबर 2025, सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
- अब: संशोधित तिथि के अनुसार रिपोर्टिंग की जाएगी
- मेरिट डिक्लेरेशन और सीट अलॉटमेंट (डिपार्टमेंट/सेंटर द्वारा नोटिस बोर्ड पर)
- पहले: 06 सितंबर 2025 और 08 सितंबर 2025, सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
- अब: 08 सितंबर 2025, दोपहर 2:00 बजे.
BHU PG Admission 2025: स्टूडेंट पोर्टल पर फीस लिंक (टेंटेटिव)
- पहले: 10 सितंबर 2025, शाम 4:00 बजे
- अब: 11 सितंबर 2025, शाम 6:00 बजे
- उम्मीदवारों द्वारा फीस भुगतान- पहले: 12 सितंबर 2025, शाम 6:00 बजे, अब परिणाम घोषित होने के 48 घंटे में ही होगा.
BHU PG Admission 2025 in Hindi: महत्वपूर्ण बातें
उम्मीदवारों को समय पर विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर नजर रखनी चाहिए. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिपोर्टिंग केवल BHU के मुख्य परिसर (Main Campus) में ही होगी. बता दें कि मॉप-अप राउंड एडमिशन प्रक्रिया का वह एक्स्ट्रा स्टेप होता है, जिसमें मुख्य और काउंसलिंग राउंड के बाद बची हुई खाली सीटों को योग्य छात्रों को अलाॅट किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- UP PET में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, Exam में एंट्री पाने के लिए देखें जरूरी नियम
इसे भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की बड़ी उपलब्धि, एनआईआरएफ रैंकिंग में 19वां स्थान

