21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP PET में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, Exam सेंटर पर एंट्री पाने के लिए देखें जरूरी नियम

UPSSSC UP PET Exam 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है. मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, किताबें और खाने-पीने का सामान ले जाना सख्त मना है. नियमों का पालन न करने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.

UPSSSC UP PET Exam 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test- PET) 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जा रहा है. परीक्षा दो शिफ्ट में यानि पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, और किन-किन चीजों को परीक्षा केंद्र पर ले जाना है या नहीं ले जाना है, UPSSSC UP PET Exam 2025 से पहले इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है.

UPSSSC UP PET Exam 2025 में रहेगी सख्ती

इस बार भी UP PET 2025 परीक्षा सख्ती के साथ आयोजित की जाएगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्थायी मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा, सुपरवाइजरी ऑफिसर और रूट मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

UPSSSC UP PET Exam 2025: क्या लेकर जाएं?

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर केवल वही जरूरी दस्तावेज और चीजें लेकर जाना है जो आयोग द्वारा मान्य है.

  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • अन्य फोटो पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट या पैन कार्ड).

परीक्षा केंद्र पर क्या न ले जाएं?

UPSSSC UP PET Exam 2025 के लिए परीक्षा केंद्र में कुछ चीजें पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. यदि कोई उम्मीदवार इन्हें अंदर ले जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
  • कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्लाइड रूल या कोई भी कैलकुलेटिंग डिवाइस
  • किताबें, नोटबुक, स्टडी मटेरियल या कोई भी रिटेन डाॅक्यूमेंट
  • बैग, पर्स, हैंडबैग या अन्य सामान
  • कैमरा, रिकॉर्डिंग डिवाइस
  • खाने-पीने की चीजें.

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार इन स्टेप्स से अपना UP PET Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर UP PET Admit Card 2025 Download लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • डाउनलोड पर क्लिक करें और इसे सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- RRB Paramedical Recruitment 2025: आरआरबी पैरामेडिकल पदों की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें पूरी जानकारी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel