21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RRB Paramedical Recruitment 2025: आरआरबी पैरामेडिकल पदों की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें पूरी जानकारी

RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तिथि 8 सितंबर थी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की आखिरी तिथि 8 सितंबर 2025 थी. यह फैसला उन अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है जो किसी कारणों से समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे. यहां आप RRB Paramedical Recruitment 2025 के बारे में डिटेल देखें.

RRB Paramedical Recruitment 2025: महत्वपूर्ण जानकारी

RRB की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, Advertisement नंबर 03/2025 के तहत पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 18 सितंबर 2025 तक है. अब कैंडिडेट्स टाइम रहते अप्लाई करें और आगे प्रोसेस के बारे में तैयारी कर लें.

इसे भी पढ़ें- SSC Combined Hindi Translators Exam 2025: Tentative Answer Key और Response Sheet जारी, ऐसे देखें

RRB Paramedical Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इस भर्ती में आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार वे हैं जिनके पास पैरामेडिकल क्षेत्र में मान्यता प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा और संबंधित अनुभव (जहां लागू हो) है. आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है.

RRB Paramedical Recruitment 2025: क्यों बढ़ाई गई तारीख?

RRB ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई है, ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आगे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा. इसके बाद डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा. सफल उम्मीदवारों को रेलवे में पैरामेडिकल पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- PNB SO Final Result 2025 OUT: पंजाब नेशनल बैंक ने जारी किया एसओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट, ऐसे करें Check

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel