IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, 82 लाख का हाईएस्ट पैकेज, Microsoft से जॉब ऑफर

कॉलेज स्टूडेंट्स की सांकेतिक फोटो (AI Generated)
Best BTech College: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद IITs ही होती है. हालांकि कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs को टक्कर देने वाला है. ऐसा ही एक कॉलेज पश्चिम बंगाल में है जहां Microsoft जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं.
Best BTech College: इंजीनियरिंग करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है IIT से पढ़ाई करना. IITs को देश का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज माना जाता है और प्लेसमेंट के मामले में भी ये काफी आगे रहते हैं. लेकिन सच यह भी है कि भारत में कुछ ऐसे NIT और दूसरे सरकारी कॉलेज हैं जिनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs को सीधी टक्कर देता है. ऐसा ही एक कॉलेज (Best BTech College) है पश्चिम बंगाल का National Institute of Technology Durgapur यानी NIT दुर्गापुर.
Best BTech College: NIT दुर्गापुर क्यों है बेस्ट?
NIT दुर्गापुर देश के पुराने और भरोसेमंद NITs में से एक है. यहां पढ़ाई का माहौल, फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपोजर तीनों मजबूत माने जाते हैं. कॉलेज में BTech की कई ब्रांच हैं जैसे Computer Science, IT, Electronics, Electrical और Mechanical. खास बात यह है कि यहां का कोडिंग और टेक कल्चर काफी मजबूत है, जिसका सीधा असर प्लेसमेंट पर देखने को मिलता है.
NIT दुर्गापुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
अगर प्लेसमेंट आंकड़ों की बात करें तो NIT दुर्गापुर का रिकॉर्ड वाकई में इंप्रेसिव है. कॉलेज में कुल 590 से ज्यादा जॉब ऑफर दिए गए हैं. इसका मतलब यह है कि बड़ी संख्या में कंपनियां यहां से स्टूडेंट्स को हायर कर रही हैं. कॉलेज का ओवरऑल प्लेसमेंट करीब 82 प्रतिशत रहा है, जो किसी भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
NIT Durgapur Placement Record Check Here
NIT दुर्गापुर के प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज है यहां का सैलरी पैकेज. कॉलेज से इस बार 80 लाख रुपये सालाना का हाईएस्ट पैकेज ऑफर किया गया है, जो सीधे यह दिखाता है कि यहां के स्टूडेंट्स ग्लोबल लेवल पर भी परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं अगर एवरेज पैकेज की बात करें तो वह करीब 12.6 लाख रुपये सालाना रहा है.
NIT Durgapur में कैसा रहा प्लेसमेंट?
| प्लेसमेंट डिटेल | आंकड़े |
|---|---|
| कुल जॉब ऑफर | 590 से ज्यादा |
| कुल प्लेसमेंट प्रतिशत | 82 प्रतिशत |
| सबसे ज्यादा पैकेज | 80 लाख रुपये प्रति वर्ष |
| औसत पैकेज | 12.6 लाख रुपये प्रति वर्ष |
NIT दुर्गापुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड इसे भारत के टॉप BTech कॉलेजों में शामिल करता है. यहां से निकलने वाले स्टूडेंट्स को न सिर्फ अच्छी सैलरी मिल रही है, बल्कि Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं.
यह भी पढ़ें: BCA के बाद कर सकते हैं ये सरकारी नौकरियां, सैलरी लाखों में
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ravi Mallick
रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




