27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamia Admission 2025: जामिया का नया कदम, BDS में अब इंटरनेशनल एंट्री!

Jamia Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने बीडीएस कोर्स में विदेशी और एनआरआई छात्रों के लिए इस साल से दो सीटें आरक्षित की हैं. यह फैसला जामिया की डेंटल फैकल्टी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने की दिशा में अहम कदम है.

Jamia Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब विदेशी और एनआरआई छात्रों के लिए बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) कोर्स में दाखिले की मंजूरी दे दी है. इस फैसले से विदेशी छात्रों को भी भारत के प्रतिष्ठित डेंटल कॉलेज में पढ़ाई का अवसर मिलेगाडेंटल एजुकेशन के क्षेत्र में जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नाम पहले से ही काफी प्रतिष्ठित है. इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग में जामिया की डेंटल फैकल्टी को देशभर में आठवां स्थान मिला है.

इसी साल से शुरू होंगे दाखिले

जामिया प्रशासन ने बताया कि बीडीएस कोर्स में विदेशी और एनआरआई छात्रों के लिए दो सीटें आरक्षित की गई हैं. ये दोनों सीटें सामान्य श्रेणी के तहत होंगी. यानी सामान्य श्रेणी के विदेशी छात्र इन सीटों पर दाखिला ले सकेंगे. दाखिला प्रक्रिया नीट-यूजी के आधार पर होगी. छात्रों को नीट के साथ-साथ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग में भी भाग लेना होगा.

क्या है योग्यता?

बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए विदेशी अभ्यर्थियों को नीट यूजी पास करना जरूरी है. वे एनआरआई, पीआईओ या ओसीआई कोटे से आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. कोर्स की अवधि 5 साल है, जिसमें आखिरी साल इंटर्नशिप (पेड) के रूप में शामिल होता है.

आवेदन कैसे करें?

विदेशी छात्र जामिया की आधिकारिक वेबसाइट https://admission.jmi.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. दाखिले से जुड़ी विस्तृत जानकारी, फीस संरचना और अन्य विवरण विश्वविद्यालय के 2025-26 के प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है.

दुनियाभर में है जामिया के छात्रों का नाम

जामिया से बीडीएस करने वाले छात्र आज भारत ही नहीं, विदेशों में भी डेंटल सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेशों की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में भी पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं कुछ छात्र भारतीय सेना, लोक सेवा आयोग और अन्य सरकारी संस्थानों में भी चयनित हो चुके हैं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया को NAAC द्वारा A++ ग्रेड प्राप्त है और यह लगातार तीसरे साल एनआईआरएफ की टॉप तीन यूनिवर्सिटीज में शामिल है.

ये भी पढ़ें: नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया, जानें किस कॉलेज में एमबीए की फीस कम

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel