10 Lines on Gandhi Jayanti 2025 in Hindi: गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है. यह दिन महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें प्यार से ‘बापू’ कहा जाता है, के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा और सरलता के सिद्धांतों का उदाहरण है. उन्होंने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए अहिंसात्मक आंदोलन चलाया. गांधी जी का उद्देश्य सिर्फ स्वतंत्रता नहीं बल्कि समाज में समानता और न्याय लाना भी था.गांधी जयंती पर स्कूलों और कॉलेजों में भाषण, निबंध और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्टूडेंट्स के लिए उनका जीवन या फिर उनके बारे में जानकारी करना आवश्यक है, इसलिए इस लेख में आपको गांधी जयंती पर 10 लाइन (10 Lines on Gandhi Jayanti 2025 in Hindi) दी जा रही हैं जिसे आप अपनी पढ़ाई के दौरान निबंध, भाषण तैयार करने या फिर जीवन परिचय लिखने में उपयोग कर सकते हैं.
अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प (Gandhi Jayanti 2025 in Hindi)
महात्मा गांधी को हर व्यक्ति के अधिकारों और समानता के पक्षधर कहा जाता था. उनका शिक्षा, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता पर जोर आज भी प्रासंगिक है. गांधी जी का मानना था कि डर शरीर की बीमारी नहीं बल्कि आत्मा की हत्या है. उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष, साधना और समाज सेवा को सर्वोपरि रखा. इस दिन हम उनके आदर्शों को याद करके जीवन में सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं.
यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी पर 10 लाइन, बापू की जयंती से पहले जरूर पढ़ लें | 10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi 2025
गांधी जयंती पर 10 लाइन (10 Lines on Gandhi Jayanti 2025 in Hindi)
गांधी जयंती पर 10 लाइन (10 Lines on Gandhi Jayanti 2025 in Hindi) इस प्रकार हैं-
- गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है.
- यह महात्मा गांधी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.
- गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाया.
- गांधी जयंती पर हम समझते हैं कि उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अहिंसात्मक आंदोलन किया.
- गांधी जयंती यह बताती है कि उनका उद्देश्य केवल स्वतंत्रता नहीं बल्कि न्याय और समानता था.
- गांधी जी हर व्यक्ति के अधिकारों के पक्षधर थे.
- गांधी जी स्वच्छता, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देते थे.
- उनका मानना था कि डर आत्मा को कमजोर करता है.
- उनके जीवन में संघर्ष और समाज सेवा महत्वपूर्ण थी.
- गांधी जयंती पर उनके आदर्शों को याद किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- Speech on Gandhi Jayanti in Hindi: गांधी जयंती पर भाषण ऐसे दें, ‘बापू’ के सम्मान में नम हो जाएंगी आंखें

