ePaper

घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर से होगा नामांकन, चुनाव का शेड्यूल जारी

6 Oct, 2025 10:36 pm
विज्ञापन
Ghatshila By Poll 2025 Election Schedule announced by jamshedpur dc

जमशेदपुर में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का शेड्यूल जारी करते डीसी कर्ण सत्यार्थी व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

Ghatshila By Poll 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी है. उपचनाव के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जायेंगे. 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को मतगणना करायी जायेगी.

विज्ञापन

Table of Contents

Ghatshila By Poll 2025: पूर्वी सिंहभूम के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में घाटशिला उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया. साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर से गजट नोटिफिकेशन फॉर्म मिलने और नॉमिनेशन फॉर्म भरने का काम शुरू हो जायेगा. 21 अक्टूबर को नॉमिनेशन की अंतिम तिथि होगी. 22 को स्क्रूटनी होगी और 24 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी. उन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित किये जायेंगे.

11 नवंबर को वोटिंग और 14 को काउंटिंग

उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को घाटशिला (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के 300 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. 14 नवंबर 2025 को काउंटिंग होगी और उसी दिन परिणाम आ जाने की उम्मीद है.

वारंटियों को पकड़ने, आर्म्स वेरिफिकेशन के निर्देश, ड्रोन से होगी निगरानी

एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि उपचुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसलिए वारंटियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जायेगी और आर्म्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी बूथों पर फोर्स व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे. संवेदनशील बूथों की मैपिंग की जा रही है. जल्द ही सरकार को फोर्स की डिमांड भेजी जायेगी.

घाटशिला विधानसभा के 231 भवनों में है 300 बूथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा में कुल 231 भवनों में 300 बूथ हैं. इसमें संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, क्रिटिकल, वल्नरेबल श्रेणियों में बूथों का वर्गीकरण किया जायेगा. सभी बूथों में पानी, बिजली, सड़क आदि बुनियादी सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला विधानसभा में पुरुष से ज्यादा महिला वोटर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा में 2,55,823 वोटर हैं. इसमें 124899 पुरुष वोटर, 1300921 महिला वोटर और 3 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 1 ओवरसीज वोटर भी है. 2723 दिव्यांग वोटर, 368 सर्विस वोटर, 18 से 19 वर्ष के 16,178 वोटर, 85 वर्ष से अधिक के 1048 वोटर इस विधानसभा क्षेत्र में हैं.

घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्रा निर्वाची पदाधिकारी बने

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्रा को निर्वाची पदाधिकारी निर्वाची (आरओ) बनाया गया है. 3 पदाधिकारी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी (सीओ धालभूमगढ़ मनोहर लिंडा, बीडीओ घाटशिला यूनिका शर्मा और सीओ घाटशिला निशांत अंबर) बनाया गया है.

नकद, अवैध शराब, आर्म्स आदि धर-पकड़ के लिए 16 चेकनाका बनेंगे

एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 50 हजार रुपए से अधिक नकद, अवैध शराब, आर्म्स आदि की धड़-पकड़ के लिए जिले में 16 चेक नाका (एसएसटी) बनाये जायेंगे. इसमें 10 इंटर स्टेट, एक इंट्रा डिस्ट्रिक्ट और एक इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका शामिल है. 4 फ्लाइंग स्क्वायड, 4 वीडियो सर्विलांस टीम, 1 वीवीटी, 4 एमसीसी और एक अकाउंटिंग टीम के साथ चुनाव में 1,440 पोलिंग पर्सनल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : Bihar Election Date: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, आपके यहां किस दिन पड़ेगा वोट, यहां देखें डेट

उपचुनाव के लिए बने 16 कोषांग, प्रतिनियुक्त किये गये अधिकारी

  1. निर्वाचन कोषांग
  2. वाहन कोषांग
  3. सूचना तकनीकी कोषांग
  4. एमसीसी व लॉ एंड आर्डर,
  5. डीडीसी सुविधा
  6. सी विजिल
  7. मीडिया व एमसीएमसी कोषांग में भगीरथ प्रसाद को किया गया प्रतिनियुक्त.
  8. कार्मिक कोषांग में नागेंद्र पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया.
  9. व्यय-लेखा कोषांग में नागेंद्र पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया.
  10. मतपत्र कोषांग में नागेंद्र पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया.
  11. प्रशिक्षण कोषांग में राहुलजी आनंदजी की प्रतिनियुक्ति हुई.
  12. सामग्री कोषांग में राहुलजी आनंदजी की हुई प्रतिनियुक्ति.
  13. कंट्रोल रूम व शिकायत कोषांग में संतोष कुमार गर्ग को प्रतिनियुक्त किया गया.
  14. स्वीव कोषांग में नीत निखिल सुरीन प्रतिनियुक्त किये गये.
  15. प्रेक्षक कोषांग में डेविड बलिहार को प्रतिनियुक्त किया गया है.
  16. पीडब्ल्यूडीएस कोषांग में संध्या रानी की प्रतिनियुक्त की गयी है.

बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगी काउंटिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में 14 नवंबर 2025 को वोटों की गिनती की जायेगी. इसके लिए यहां स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी को यहीं से भेजा जायेगा और उनसे पोलिंग सामग्री की रिसीविंग भी यहीं होगी.

अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक कल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव के लिए अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक 8 अक्टूबर 2025 को घाटशिला में रखी गयी है. बैठक की अध्यक्षता कोल्हान के डीआइजी करेंगे. बैठक में झारखंड के अलावा बंगाल, ओड़िशा के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे.

डीसी ऑफिस समेत सभी जगहों से सीएम का फोटो हटाया

निर्वाचन आयोग द्वारा घाटशिला उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसलिए पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय समेत सभी विभागों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फ्रेमयुक्त फोटो को हटा दिया गया है. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि आचार संहिता के लागू रहने तक इसका अनुपालन किया जाये.

सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को घाटशिला उपचुनाव की घोषणा के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी जिले में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक करके दी. बैठक में झामुमो के कार्यालय प्रभारी, भाजपा के प्रतिनिधि समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Ghatshila By Poll 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये लोग भी रहे मौजूद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा एसएसपी पीयूष पांडेय, एडीसी भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, धालभूम एसडीओ चंद्रजीत सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह मौजूद थीं.

इसे भी पढ़ें

विलुप्तप्राय जनजाति की सुकुरमनी सबर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती

5940 करोड़ के संशोधित झरिया मास्टर प्लान की निगरानी के लिए बनेगी कमेटी, कोयला सचिव ने झारखंड को लिखी चिट्ठी

घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता, 11 नवंबर को वोटिंग

झारखंड समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्यों? किस सीट पर कब होगी वोटिंग?

9 माह से नहीं मिल रही दाल, चीनी और नमक, दुर्गा पूजा बीती, दीपावली में भी मिलने की नहीं है आस

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें