East Singhbhum News : समाज में भाईचारा बढ़ाती है खेलकूद : संजीव

बांदुआ मे तीन दिवसीय फुटबॉल, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पोटका. सरस्वती पूजा पर पोटका की तेंतला पंचायत के बड़ा बान्दुआ गांव में श्रीश्री सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे. यहां आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया, जिसमें विजेता रांकुगाजाड़ (धोलाडीह) व उपविजेता बांदुआ एफसी रहीं. प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार नीमबुटासाई, चतुर्थ पुरस्कार जूनियर सिटी व पंचम पुरस्कार सोरेन स्टॉर भुजुडीह को मिला. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां समाज के समग्र विकास का मजबूत करने का आधार हैं. इससे युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा आती है और वह नशा और गलत रास्तों से दूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देना जरूरी है, ताकि क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को मंच मिले और पोटका की पहचान राज्य स्तर पर हो. इस अवसर पर मुखिया अमृत माझी, पंचायत समिति सदस्य चरण सिंह, समाजसेवी भुताड़ मुर्मू, श्यामचरण सरदार उपस्थित थे.
बाड़ेडीह गांव में 41वें वार्षिक खेलकूद समारोह में पहुंचे विधायक
इसी क्रम में विधायक संजीव सरदार माटकु पंचायत के बाड़ेडीह गांव में किसान स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित 41वें वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी, माटकु पंचायत कमेटी, माझी बाबा, नायके बाबा, आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.बासीभात कार्यक्रम में शामिल होकर निभाई सामाजिक परंपरा
विधायक संजीव सरदार ने माटकु पंचायत के पिछली गांव में सरस्वती पूजा के बाद आयोजित पारंपरिक बासीभात कार्यक्रम में विष्णु मंडल के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




