Table of Contents
Sukurmani Sabar Hospitalised: धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के लिए भर्ती गुड़ाबांदा प्रखंड के डूमरबांधी (टेंगरसोल) निवासी गुरा सबर की पत्नी सुकुरमनी सबर (38) को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 दिन तक 108 एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण गुरा सबर ने एमजीएम अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था. वह बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर सीएचसी से घर ले गया था. इस मामले को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को कार्रवाई का निर्देश दिया.
चिकित्सा प्रभारी ने गाड़ी भेजकर सुकुरमनी को अस्पताल में भर्ती करवाया
सिविल सर्जन के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली ने तुरंत वाहन भेजकर मरीज को अस्पताल लाने की पहल की. इसके बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से विलुप्तप्राय जनजाति सुकुरमनी सबर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वर्तमान में चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.
किसी को चिकित्सा सुविधा से वंचित रखना अस्वीकार्य – डीसी
उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी भी परिस्थिति में चिकित्सा सुविधा से वंचित रखना अस्वीकार्य है. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Sukurmani Sabar Hospitalised: प्रारंभिक जांच में मिली खून की कमी – सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि सुकुरमनी सबर को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रारंभिक जांच में उसके शरीर में खून की कमी पायी गयी है. एक्स-रे, ब्लड टेस्ट के साथ-साथ अन्य परीक्षण किये जा रहे हैं. डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. फिलहाल उसे पानी चढ़ाया जा रहा है और जल्द ही रक्त चढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इलाज पर वह खुद नजर बनाये हुए हैं.
इसे भी पढ़ें
घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता, 11 नवंबर को वोटिंग
झारखंड समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्यों? किस सीट पर कब होगी वोटिंग?
गढ़वा में तुलसी, नींबू के पौधे लगाकर विद्यालयों ने डकार लिये 60-60 हजार रुपए

