10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल किला हिंसा मामले में अदालत ने दीप सिद्धू और अन्य आरोपितों को 29 जून को पेश होने का जारी किया समन

Red fort violence, Deep Sidhu, June 29 : नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने दीप सिद्धू और अन्य के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा से संबंधित एक मामले में चार्जशीट का संज्ञान लिया है. अदालत ने दीप सिद्धू और अन्य को समन जारी कर 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होने को कहा है.

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने दीप सिद्धू और अन्य के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा से संबंधित एक मामले में चार्जशीट का संज्ञान लिया है. अदालत ने दीप सिद्धू और अन्य को समन जारी कर 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होने को कहा है.

अदालत ने यह समन दिल्ली पुलिस की ओर से लालकिले पर हिंसा मामले में गुरुवार को तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की गयी अनुपूरक चार्जशीट पर जारी किया है. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस ने अनुपूरक चार्जशीट में कई और आरोपितों के नाम शामिल किये हैं.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली की सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर जैसा प्रदर्शन स्थल कुछ उग्र किसान नेताओं द्वारा लाल किले को कब्जे में लेकर बनाने की साजिश थी. कई आरोपितों के दर्ज बयानों और सबूतों के आधार पर नयी अनुपूरक चार्जशीट तैयार की गयी है.

दिल्ली पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि लाल किला हिंसा पूर्व नियोजित थी. लाल किला हिंसा के लिए पहले से ही योजना बनायी गयी थी. 22 मई को अदालत में दाखिल की गयी चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू समेत कुल 16 लोगों को आरोपित किया है.

दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता दीप सिद्धू समेत 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, लाल किला हिंसा के दिन तलवारें लहराने वाले वांटेड मनिंदर सिंह को भी दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने अब तक विभिन्न थानों में कुल 44 प्राथमिकियां दर्ज की हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel