ePaper

IND vs SL: अभिषेक नायर, रयान टेन डोशेट गंभीर के कोचिंग स्टाफ के रूप में जाएंगे श्रीलंका

20 Jul, 2024 9:23 pm
विज्ञापन
Abhishek Nayar, Ryan ten Doeschate and T Dilip will be Team India's support staff members on Sri Lanka tour.

Abhishek Nayar, Ryan ten Doeschate and T Dilip will be Team India's support staff members on Sri Lanka tour.

Ind vs SL: अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट को गौतम गंभीर के सहायक कोच के रूप में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जाएगा, जबकि टी दिलीप को फील्डिंग कोच के रूप में बरकरार रखा जाएगा.

विज्ञापन

IND vs SL: अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट गौतम गंभीर के सहयोगी स्टाफ के तौर पर श्रीलंका जाने वाले हैं. बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन नायर और टेन डोशेट श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए कोलंबो जाने वाले हैं. भारतीय टीम सोमवार (22 जुलाई) दोपहर को मुंबई से कोलंबो जाने वाली फ्लाइट में सवार होने वाली है. नायर गंभीर और भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ फ्लाइट में सवार होने वाले हैं. जहां तक ​​टेन डोशेट का सवाल है, उनके कोलंबो में सीधे टीम से जुडने की संभावना है.

Support staff: सारे नाम गंभीर के पुराने सिपहसलार

नायर और टेन डोशेट दोनों ही कोलकाता नाइट राइडर्स में कोचिंग सेट-अप का हिस्सा थे, जहाँ गौतम गंभीर मेंटर थे. नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने केकेआर में खिलाडी के रूप में गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम भी साझा किया था. दिलचस्प बात यह है कि टेन डोशेट केकेआर के फील्डिंग कोच थे, लेकिन वह और नायर टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर सहायक कोच के रूप में यात्रा कर सकते हैं.

रवि शास्त्री और राहुल द्रविड के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के पास कोई आधिकारिक सहायक कोच नहीं था. अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय क्रिकेट में दो सहायक कोचों की पहली नियुक्ति होगी.

क्रिकबज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट को गंभीर के सहायक कोच के रूप में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जाएगा, जबकि टी दिलीप को फील्डिंग कोच के रूप में बरकरार रखा जाएगा.

इससे केकेआर के पास अगले साल की मेगा नीलामी से पहले अपने सपोर्ट स्टाफ में केवल हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भरत अरुण ही बचे हैं. गंभीर, पंडित, नायर, टेन डोशेट और अरुण के संयोजन ने केकेआर के लिए कमाल कर दिया था क्योंकि खिलाडी कोचिंग स्टाफ से बेहद खुश थे. इसका नतीजा यह हुआ कि कोलकाता की इस फ्रेंचाइजी ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.

टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रहेंगे

फील्डिंग कोच का पद टी दिलीप के पास ही रहने की संभावना है.वह सोमवार को टीम के साथ यात्रा भी करेंगे.हिन्दुतान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड दिलीप के प्रदर्शन से बहुत खुश है और चाहता है कि वह फील्डिंग कोच के पद पर बने रहें. गंभीर ने इस कदम का स्वागत किया.

वह राहुल द्रविड के कोचिंग स्टाफ के एकमात्र सदस्य हैं जिन्हें दूसरा कार्यकाल मिला है. पिछले कोचिंग स्टाफ के किसी सदस्य का अगले मुख्य कोच के साथ बने रहना कोई नई बात नहीं है. विक्रम राठौर 2019 वनडे विश्व कप के बाद संजय बांगर की जगह रवि शास्त्री की कोचिंग टीम में शामिल हुए और बल्लेबाजी कोच के रूप में द्रविड के कार्यकाल तक बने रहे.

बॉलिंग कोच पर फंसा पेंच

गेंदबाजी कोच के बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का समर्थन किया है. बीसीसीआई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच से भी संपर्क किया है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, लेकिन अभी तक डील फाइनल नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलिया और एनसीए के जाने-माने पूर्व कोच ट्रॉय कूली को श्रीलंका में गेंदबाजी कोच के तौर पर भेजा जा सकता है.

Also read:

22 जुलाई को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय टीम सोमवार दोपहर 1 बजे चार्टर फ्लाइट से मुंबई से कोलंबो के लिए रवाना होने वाली है. उनके जाने से पहले उम्मीद है कि बीसीसीआई औपचारिक रूप से गंभीर को नए मुख्य कोच के रूप में पेश करेगा. 22 जुलाई को मुंबई के अंधेरी स्थित एक फाइव स्टार होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई गई है, जिसमें नव नियुक्त टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उपस्थित होंगे. बीसीसीआई प्रमुख जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के लिए पहले से ही कोलंबो में हैं, श्रीलंका पहुंचने पर टीम के नए सदस्यों से मिल सकेंगे.

विज्ञापन
Om Tiwari

लेखक के बारे में

By Om Tiwari

Om Tiwari is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें