ePaper

IND vs PAK: कब और कहां देखें हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

7 Nov, 2025 12:02 pm
विज्ञापन
IND vs PAK in Hong Kong Sixes 2025

हॉन्गकॉन्ग सिकसेस 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब होगा

IND vs PAK, Hong Kong Sixes: भारत और पाकिस्तान हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज 2025 में मिशन रोड ग्राउंड, मोंग कोक में आज आमने-सामने होंगे. तेज रफ्तार छह ओवर के इस फॉर्मेट में छोटी बाउंड्री के कारण चौकों-छक्कों की बरसात होती है. मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा और फैंस इसे सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 तथा फैनकोड ऐप पर लाइव देख सकेंगे.

विज्ञापन

IND vs PAK, Hong Kong Sixes: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) जब भी क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने आते हैं, रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. साल 2025 में हॉन्गकॉन्ग में खेले जा रहे हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट में दोनों टीमों का मुकाबला एक बार फिर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को अपनी ओर खींच रहा है. यह टूर्नामेंट तेजतर्रार फॉर्मेट और छोटी बाउंड्री के लिए जाना जाता है, जहां हर गेंद पर चौका-छक्का देखने को मिलता है. भारत और पाकिस्तान की टीमें Pool-C में आमने-सामने होंगी और लाखों दर्शक यह जानना चाहते हैं कि यह मुकाबला कहां खेला जाएगा, कितने बजे शुरू होगा और इसे कैसे देखा जा सकता है.

मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा

भारत और पाकिस्तान का यह हाई-वोल्टेज मैच हॉन्गकॉन्ग के मिशन रोड ग्राउंड, मोंग कोक में खेला जाएगा. यह मैच आज (7 नवंबर 2025) को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें पहले भी यहां कई बार इस छोटे फॉर्मेट में भिड़ चुकी हैं, लेकिन इस बार दोनों देशों के नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है, जिससे रोमांच और बढ़ गया है. हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज अपनी तेज गति और मनोरंजक माहौल के लिए दुनिया भर में मशहूर है. छोटी बाउंड्री और सिर्फ छह ओवर के खेल में दोनों टीमें शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में उतरती हैं.

मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह मुकाबला कहां देखा जा सकेगा. हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी और इसका टीवी पर लाइव प्रसारण भी होगा. टीवी पर फैंस इस मुकाबले का लुत्फ सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर देख सकते हैं. वहीं ऑनलाइन देखने के लिए फैंस को फैनकोड ऐप पर देखने को मिलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरु होगा.

मैच का रोमांच और क्या उम्मीदें

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भले ही सिक्सेज फॉर्मेट में हो, लेकिन जोश किसी वर्ल्ड कप मैच से कम नहीं होगा. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण दोनों टीमों की हर गेंद पर रन बनाने की तैयारी है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और पाकिस्तान के बल्लेबाजों की आक्रामक शैली मैच को और दिलचस्प बनाएगी. दोनों देशों के फैन्स पहले ही सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर उत्साहित हैं. 

भारतीय टीम: भरत चिपली, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम.

पाकिस्तान टीम: अब्दुल समद, ख्वाजा नफाय (विकेटकीपर), साद मसूद, अब्बास अफरीदी (कप्तान), माज सदाकत, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज.

IND vs PAK हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज मैच कब है?

यह मैच 7 नवंबर 2025 को खेला जाएगा.

IND vs PAK मुकाबला कहां खेला जाएगा?

मिशन रोड ग्राउंड, मोंग कोक, हॉन्गकॉन्ग में खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच.

भारत-पाकिस्तान मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरु होगा IND vs PAK हॉन्गकॉन्ग सिकसेस का मुकाबला.

IND vs PAK मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

फैनकोड ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मिलेगी.

टीवी पर मैच कहां देख सकते हैं?

सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर लाइव प्रसारण होगा.

इस फॉर्मेट की खासियत क्या है?

यह 6-ओवर का तेजतर्रार फॉर्मेट है जिसमें छोटी बाउंड्री पर लगातार बड़े शॉट देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें-

सूर्यकुमार यादव का गुस्सा फूटा, IND vs AUS मैच में शिवम दुबे की गलती पर मैदान में फटकार, जानें क्या हुआ

हार्दिक की कमी… पूर्व कोच अभिषेक नायर ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर कही बड़ी बात

कोच गौतम गंभीर के नाम टी20 में शानदार रिकॉर्ड, अबतक भारत अजय, ऑस्ट्रेलिया में 2-1 की बढ़त से चमका प्रदर्शन

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
IND vs PAK: कब और कहां देखें हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें पूरी डिटेल | When and Where To Watch India vs Pakistan Match in Hong Kong Sixes