IND vs AUS: '445 रनों का सामना करते हुए ये करना…', जायसवाल पर भड़के गावस्कर

IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal
IND vs AUS: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ले गाबा टेस्ट की पहली पारी में अपना विकेट फेंक दिया. वह पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. उनके इस तरह से आउट होने को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर खासा नाराज हैं.
IND vs AUS: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गाबा टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर गहरी निराशा जताई और कहा कि यह एक सलामी बल्लेबाज का शॉट नहीं था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर समाप्त होने के बाद, जायसवाल और केएल राहुल से भारत को शानदार शुरुआत दिलाने की बहुत उम्मीद थी. लेकिन पारी की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने स्क्वायर लेग पर मिशेल मार्श की गेंद को खेला और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
IND vs AUS: गावस्कर ने कमिंस की तारीफ की
सुनील गावस्कर ने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ शॉट नहीं था. आप 445 रनों का सामना कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि आपके लिए अपनी नजर बनाए रखना महत्वपूर्ण है. यह हाफ वॉली भी नहीं थी, और आपने उस गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की. यह एक आसान कैच था. निश्चित रूप से पैट कमिंस द्वारा बहुत अच्छी फील्ड प्लेसमेंट और बहुत अच्छी कप्तानी की गई. जायसवाल ने पहली गेंद पर चौका लगाया था.
IND vs AUS: पहले ओवर में 25 रन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए
गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा, “यह किसी सलामी बल्लेबाज से अपेक्षित सर्वश्रेष्ठ शॉट नहीं है. खासकर तब जब आप 445 रन का पीछा कर रहे हों. एक घंटे तक आपका काम क्रीज पर टिके रहने का प्रयास करना था. जायसवाल ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया.” उन्होंने कहा, “सकारात्मक होना अच्छी बात है. लेकिन आपको व्यावहारिक भी होना चाहिए, जब गेंद नई हो. यह पहला ओवर है, आप पहले ओवर में 25 रन बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते.”
IND vs AUS: भारत 51/4 पर कर रहा है संघर्ष
गावस्कर ने कहा, “यह हाफ वॉली भी नहीं थी. मैं समझ सकता हूं कि अगर यह हाफ वॉली होती तो कभी-कभी आप गेंद को जमीन पर नहीं रख पाते. यह एक लेंथ बॉल थी, आप इसे कभी भी नीचे नहीं रख पाते.” मौजूदा सीरीज में यह तीसरा मौका था जब स्टार्क ने युवा जायसवाल को आउट किया. जायसवाल का जल्दी जाना टीम इंडिया के लिए ठीक नहीं हुआ. टीम के 4 बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए और स्कोर 51/4 पहुंच गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




