ePaper

बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 355 परिवारों की उड़ी नींद, प्रशासन का अल्टीमेटम

5 Jan, 2026 3:44 pm
विज्ञापन
Bulldozer Action West Champaran

सांकेतिक फोटो

West Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित भितहा ब्लॉक में बेतिया राज की जमीन पर वर्षों से बसे 355 परिवारों को प्रशासन ने घर खाली करने का नोटिस दिया है. 125 सालों से रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ में उनके डॉक्यूमेंट नष्ट हो चुके हैं. अब वे बेघर होने के डर से सरकार से लीज या सहानुभूति की गुहार लगा रहे हैं.

विज्ञापन

West Champaran, चंद्रप्रकाश आर्य: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया राज की जमीन पर बसे कई परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बेतिया के भितहा प्रखंड में बेतिया राज की जमीन पर रह रहे करीब साढ़े तीन सौ परिवारों को अपना घर छोड़ने का नोटिस दिया गया है. अंचल प्रशासन ने बेतिया राज प्रबंधन के आदेश पर कुल 355 लोगों को जमीन खाली करने को कहा है. नोटिस मिलते ही पूरे इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया है.

लोगों ने कहा- हमारे डॉक्यूमेंट खराब हो गए

ग्रामीणों का कहना है कि उनके पुरखों को बेतिया राज की ओर से यह जमीन दी गई थी और वे लोग यहां 100 से 125 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं. इतने लंबे समय में गांव में कई बार बाढ़ और आग की घटनाएं हुईं, जिनमें पुराने कागजात नष्ट हो गए. अब जब प्रशासन जमीन के कागज मांग रहा है, तो लोगों के पास दिखाने के लिए कोई दस्तावेज नहीं बचा है.

जबरन खाली करने को कहा

ग्रामीणों का कहना है कि कागजात न होने की वजह से अब उनके घर उजड़ने का खतरा पैदा हो गया है. उन्हें जबरन जमीन खाली करने के लिए कहा जा रहा है. लोगों का डर है कि अगर उन्हें यहां से हटा दिया गया, तो उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा और दोबारा घर बसाना उनके लिए संभव नहीं होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सड़क पर आने की सता रही चिंता

लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी कमाई लगाकर घर बनाए हैं. अगर घर तोड़ दिए गए तो उन्हें सड़क पर आना पड़ेगा. ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें लीज पर या नई नीलामी के जरिए वही जमीन दी जाए. उनका कहना है कि वे गरीब मजदूर हैं और रहने के लिए उनके पास कोई दूसरा ठिकाना नहीं है.

इस मामले पर भितहा के सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि आगे क्या होगा, यह पूरी तरह बेतिया राज प्रबंधन के फैसले पर निर्भर करता है. अंचल प्रशासन केवल बेतिया राज के निर्देश के अनुसार ही कार्रवाई कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ

इसे भी पढ़ें: नालंदा-गया-नवादा को जोड़ेगा ये नया रूट, बनेगा 26KM लंबा नया ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे, बनेंगे 5 नए बाईपास

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें