लोगों के अंडर आर्म्स सूंघना… अजीब है Odor Judges की नौकरी! कमाई 1 घंटे के 2200 रुपये

Most Awkward Job (AI Generated)
Most Awkward Job: दुनिया में ऐसी कई नौकरियां हैं जिनके बारे में सोचकर ही आपको घिन आ जाएगी. लेकिन जॉब मार्केट में इन नौकरियों के लिए भी हजारों मौके सामने से आते हैं. ऐसी ही एक नौकरी है Odor Judges की. ओडर जज का काम सूंघने की शक्ति से जुड़ा होता है. ये बहुत अजीब लेकिन काम की नौकरी होती है.
Most Awkward Job: दुनिया में कई तरह की नौकरियां होती हैं. कुछ नौकरियां बेहद आकर्षक मानी जाती हैं, तो कुछ ऐसी भी हैं जिनके बारे में सुनते ही लोग नाक-भौं सिकोड़ लेते हैं. इन्हीं में से एक है Odor Judges यानी “ओडर जज” की नौकरी. पहली बार सुनने पर यह काम अजीब (Most Awkward Job) और घिन दिलाने वाला लगता है, लेकिन सच यह है कि बिना इनके काम के कई इंडस्ट्रीज सुचारु रूप से चल ही नहीं सकतीं.
Odor Judges क्या करते हैं
ओडर जज का काम हमारी सूंघने की शक्ति यानी “sense of smell” से जुड़ा होता है. इनका दायित्व है किसी भी गंध या बदबू का सही मूल्यांकन करना. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी प्रोडक्ट, जगह या सिस्टम से अप्रिय गंध आती है, तो ये जज उसकी तीव्रता, असर और गुणवत्ता की पहचान करते हैं. इनकी राय के आधार पर कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाती हैं या प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सुधारती हैं.
Most Awkward Job: कहां होती है Odor Judge की जरूरत
Odor Judges की सबसे ज्यादा जरूरत पब्लिक हेल्थ, वेस्ट मैनेजमेंट और फूड इंडस्ट्री में होती है. वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियां इन्हें हायर करती हैं ताकि यह तय किया जा सके कि किसी डंपिंग ग्राउंड या सीवेज से कितनी बदबू फैल रही है और उसे कम करने के क्या उपाय किए जाएं.
फूड और ड्रिंक इंडस्ट्री भी ऐसे जजों की मदद लेती है. उदाहरण के लिए, कॉफी, चाय, चॉकलेट या परफ्यूम जैसी चीजों में गंध की अहम भूमिका होती है. अगर गंध में खामियां होंगी तो प्रोडक्ट बाजार में असफल हो सकता है.
नौकरी के मौके
Prinova US LLC कंपनी में Technician, Flavors के पद पर वैकेंसी निकली है. कंपनी में Carol Stream IL में इस पद पर नौकरी निकली है. इस पद पर सेलेक्ट होने वालों को हर घंटे 24.75 डॉलर यानी लगभग 2200 रुपये प्रतिघंटे की कमाई होगी. इसके लिए एसोसिएट डिग्री या चार साल का बीएससी डिग्री रखने वाले आवेदन के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें: हिंदी के 7 सबसे कठिन शब्द, बोलने में जुबान जरूर फंसेगी, आप भी करें कोशिश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ravi Mallick
रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




