ePaper

Best Diploma Course: ऑनलाइन चोर को पकड़ने में आता है मजा तो करें ये डिप्लोमा कोर्स, होगी लाखों में कमाई 

31 Oct, 2025 12:16 pm
विज्ञापन
Best Diploma Course

साइबर लॉ (प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो क्रेडिट-फ्रीपिक)

Best Diploma Course: ऐसे छात्र जिन्हें साइबर लॉ में इंटरेस्ट है, वे इस विषय में डिप्लोमा डिग्री हासिल करके अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. ये कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है, जिसमें साइबर लॉ के बारे में बताया जाता है. आइए, जानते हैं ये डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) कहां से करें, इसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए और करियर के क्या ऑप्शन हैं.

विज्ञापन

Best Diploma Course Cyber Law: पहले के समय में युवाओं के पास करियर के लिए फिक्स ऑप्शन होते थे. डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक आदि पेशे का काफी क्रेज होता था. वहीं आज के समय में लोग ट्रेडेशिनल करियर को छोड़ अलग-अलग ऑप्शन्स चुन रहे हैं. टेक्नोलॉजी के विकास ने लोगों के सामने करियर के लिए कई ऑप्शन दिए हैं. इन्हीं में से एक है साइबर लॉ. ऐसे युवा जिन्हें साइबर क्राइम जैसे डाटा चोरी, हैकिंग आदि में इंटरेस्ट है और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखते हों, उनके लिए ये करियर शानदार है. 

Best Diploma Course: 1 साल का डिप्लोमा कोर्स

ऐसे छात्र जिन्हें साइबर लॉ (Cyber Law In India) में इंटरेस्ट है, वे इस विषय में डिप्लोमा डिग्री हासिल करके अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. ये कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है, जिसमें साइबर लॉ के सिद्धांत, भारत में साइबर अपराध कानून, साइबर स्पेश और ई-कॉमर्स कानून जैसे टॉपिक्स के बारे में सीखाया जाता है. अगर आपको भी ये कोर्स करना है तो इसके बारे में अधिक जानकारी यहां हासिल करें. 

Cyber Law Course Eligibility: साइबर लॉ कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • साइंस विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. 
  • साइंस विषय के साथ 12वीं और किसी भी विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स. 
  • 3 साल या 5 साल की लॉ की डिग्री वाले कैंडिडेट्स. 

Cyber Law Career Options: साइबर लॉ में करियर ऑप्शन 

  • लॉ फर्म 
  • सरकारी एजेंसी और पब्लिक विभाग में 
  • असिस्टेंट लेक्चरर 
  • लीगल एडवाइजर 
  • साइबर कंसल्टेंट
  • साइबर एडवोकेट 

Cyber Law Expert Salary: कितनी होती है सैलरी?  

साइबर लॉ एक्सपर्ट की एवरेज सैलरी 4,00,000 रुपये सालाना से शुरू होती है. वहीं एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़ती है. हालांकि, सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस ब्रांड या कंपनी के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही राज्य के आधार पर भी सैलरी में अंतर देखा जा सकता है.

Cyber Law Course Top College: कहां से करें साइबर लॉ में डिप्लोमा? 

  • अखिल भारतीय प्रबंधन अध्ययन संस्थान (AIIMAS)
  • भारती विश्वविद्यालय न्यू लॉ कॉलेज (BVNLC)
  • सरकारी लॉ कॉलेज (GLC)
  • एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉज (ASCL)
  • पीईएस मॉडर्न लॉ कॉलेज (PES’s Modern Law College)
  • सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU)
  • डॉ डीवाई पाटिल लॉ कॉलेज (Dr DY Patil Law College)
  • स्कूल ऑफ लॉ, छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय (School of Law, Chhatrapati Shivaji Maharaj University)

खास बात ये है कि आप इस कोर्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने कानून की पढ़ाई की है या फिर बीटेक किया और वे साइबर लॉ में स्किल डेवलेपमेंट के लिए ये कोर्स करना चाहते हैं, वे कोर्स या अपनी जॉब के साथ ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- साइबर सिक्योरिटी से BTech के लिए ये हैं टॉप कॉलेज, मिल गया Admission तो चमक जाएगी किस्मत

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें