16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर सिक्योरिटी से BTech के लिए ये हैं टॉप कॉलेज, मिल गया Admission तो चमक जाएगी किस्मत 

Top BTech College: कंप्यूटर साइंस के बाद अब डिजिटल और एआई फील्ड में इंजीनियरिंग को लेकर क्रेज भी बढ़ रहा है. ऐसा ही एक कोर्स है, साइबर सुरक्षा का. आइए, जानते हैं भारत के वो टॉप कॉलेज जहां से पढ़ाई करके करियर बना सकते हैं. आइए, जानते हैं टॉप 5 कॉलेज (Top 5 College) के नाम.

Top BTech College: आज के दौर में डिजिटल फील्ड में इतना विकास हुआ है कि करियर के तौर पर भी ये काफी अच्छा कोर्स बनता जा रहा है. बीते कुछ सालों से कंप्यूटर साइंस के बाद अब डिजिटल और एआई फील्ड में इंजीनियरिंग को लेकर क्रेज भी बढ़ रहा है. ऐसा ही एक कोर्स है, साइबर सुरक्षा का. साइबर सुरक्षा कोर्स में कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और डाटा जेसै कई टॉपिक्स एक साथ कवर हो जाते हैं. इस लिहाज से ये कोर्स काफी अच्छा माना जाता है या यूं कहें तो All in One रहता है. अगर आपकी भी दिलचस्पी इस कोर्स में है तो जानते हैं बेस्ट बीटेक कॉलेज (Best BTech College) जहां से ये कोर्स कर सकते हैं. 

Cyber Security Course Kya Hai: क्या होता है इस कोर्स में? 

साइबर सिक्योरिटी के इस कोर्स में डीप में नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी, एथिकल हैकिंग, डिजिटल फोरेंसिक, मैलवेयर विश्लेषण और साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है. इसी के साथ डीप में क्लाउड कंप्यूटिंग और आईटी के बारे में भी पढ़ाया जाता है. इस ब्रांच से आप बीटेक और एमटेक कर सकते हैं.

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, केरल (IIITM-K), तिरुवनंतपुरम

केरल (IIITM Kerala) का ये कॉलेज अपनी डिजिटल शिक्षा के लिए देश भर में जाना जाता है. यहां इनोवेशन को काफी प्रमुखता दी जाती है. यहां से पढ़ाई करने के बाद नौकरी के अच्छे ऑप्शन मिलते हैं. यहां की फीस करीब 2,00,000 से लेकर 2,50,000 लाख रुपये की है.

एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई

चेन्नई स्थित एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे पहले एसआरएम विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था, साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई के लिए काफी मशहूर है. यहां की फीस करीब 2,00,000 से लेकर 2,50,000 तक है.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), वारंगल

तेलंगाना में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), वारंगल एक चर्चित कॉलेज है. यहां की पढ़ाई काफी अच्छी है और ये अपने डिजिटल कोर्स के लिए जाना जाता है. यहां की फीस लगभग 1,50,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक है.

वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT), वेल्लोर

वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT Vellore) भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यह ‘इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस’ की श्रेणी में आता है और इसके कैंपस में 30,000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं. VIT में M.Tech के लिए एडमिशन GATE या VITMEE एग्जाम के जरिए होता है. इसकी फीस 2,00,000 से 2,50,000 लाख रुपये तक होती है.

अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), बेंगलुरु

IIIT बेंगलुरु देश के प्रमुख रिसर्च-फोकस्ड संस्थानों में शामिल है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और कंप्यूटर साइंस में M.Tech कोर्स ऑफर करता है. एडमिशन GATE स्कोर के आधार पर होता है. इसकी फीस 2,00,000 से लेकर 2,50,000 के बीच है.

मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT), मणिपाल

मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT) कर्नाटक का प्रतिष्ठित निजी इंजीनियरिंग संस्थान है, जो 1957 में स्थापित हुआ था. यहां M.Tech के अलावा रिसर्च और डुअल डिग्री प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं. एडमिशन GATE स्कोर या मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) के जरिए होता है. इसकी फीस 1,50,000 से लेकर 2,00,000 लाख रुपये तक है.

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद करें ये कंप्यूटर कोर्स, कम फीस में पाएं हाई सैलरी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel