17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहते हैं बच्चों का आधार कार्ड बनवाना तो जान लें नए नियम, UIDAI ने किए ये बड़े बदलाव

आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज बन गया है जो आज देश के किसी भी हिस्से में आपकी पहचान बताता है. इस बार आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई(UIDAI) ने बड़े बदलावों किए हैं.

आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज बन गया है जो आज देश के किसी भी हिस्से में आपकी पहचान बताता है. इस बार आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई(UIDAI) ने बड़े बदलावों किए हैं. दरअसल UIDAI ने बाल आधार बनाने के नियमों को आसान कर दिया है. अब बाल आधार बनवाने के लिए किसी बायोमेट्रिक डिटेल की जरूरत नहीं होगी.

ये हुए बदलाव

आपको बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड जारी किया जाता है. नियमों में बदलाव करते हुए अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी बायोमेट्रिक डिटेल यानी फिंगरप्रिंट और आई स्कैन की जरूरत नहीं होगी. हालांकि बच्चे की उम्र पांस साल या उससे अधिक हो जाए तो बायोमेट्रिक अपडेट देना जरूरी होगा. यूआईडीएआई ने बताया कि बच्चे के जन्म प्रमाम पत्र या अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप और माता पिता में से किसी एक के आधार से बाल आधार के लिए आवेदन किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन

  • जरूरी दस्तावेजों जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि अपने पास रखें

  • UIDAI के ऑफिशियल बेवसाइड पर नए आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करें

  • जरूरी डिटेल में बच्चे का नाम और दूसरी जानकारी भरें

  • जरूरी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी भरें और सबमिट करें

  • आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ‘अपॉइंटमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें

  • अपना एनरॉलमेंट सेंटर चुनकर अपना अपॉइंटमेंट तय कर जो तारीख दी जाए उन दिन वहां जाएं.

आपको बता दें कि एनरॉलमेंट सेंटर पर ही आधार बनेगा. यहां आपको पहचान पत्र, आवासीय जानकारी, रिश्ते का प्रमाण और जन्म तारीख से जुड़े दस्तावेज देने होंगे. जिसकी जांच वहां के आधार आधिकारी करेंगे. बच्चे की उम्र पांच साल से कम होने पर बायोमेट्रिक डिटेल नहीं लिया जाएगा. हालांकि 5 साल से ज्यादा होने पर ये जानकारी देना जरूरी होगा. इसके बाद माता पिता को आधार अधिकारी की तरफ से एक स्वीकृति नंबर दी जाएगी. बाल आधार कार्ड 90 दिनों के अंदर आपके पास पहुंच जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें