Success Story: भारत में सुबह की शुरुआत चाय की सुगंध और नाश्ते में अंडे से होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो अंडा आपकी प्लेट तक पहुंचता है, उसकी गुणवत्ता कैसी होती है? क्या वह ताजा और पोषण से भरपूर है? इसी सवाल का जवाब ढूंढने निकले तीन IIT ग्रेजुएट – अभिषेक नेगी, आदित्य सिंह और उत्तम कुमार. उन्होंने भारतीय अंडा इंडस्ट्री में मौजूद असंगठित स्थिति को सुधारने और ताजा , हर्बल-फेड अंडे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ‘Eggoz’ की शुरुआत की. आज उनकी कंपनी रोज़ाना 6 लाख अंडे बेच रही है और 100 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर रही है.
कैसे हुई शुरुआत?
अभिषेक नेगी, जो IIT खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं, बचपन से ही अंडों के शौकीन थे. लेकिन जब उन्होंने भारतीय बाजार में मिलने वाले अंडों की गुणवत्ता को लेकर शोध किया, तो उन्हें बड़ी खामियां दिखीं.बाजार में ज्यादातर अंडे अस्वच्छ, खुले में बिकने वाले और केमिकल फीड से तैयार होते थे. किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता था और उनकी मुर्गियों की सेहत भी अच्छी नहीं रहती थी. आदित्य और उत्तम के साथ मिलकर, उन्होंने 2017 में बिहार के एक गांव में 12,000 मुर्गियों का एक फार्म लगाया. इस दौरान उन्होंने पोल्ट्री फार्मिंग को करीब से समझा और उसमें सुधार लाने पर काम किया.

शुरुआत में किसानों को इस नए मॉडल पर भरोसा नहीं था, लेकिन Eggoz की टीम ने उन्हें बेहतरीन सुविधाएं दीं जैसे की, गुणवत्तायुक्त हर्बल-फेड अंडे – बिना किसी हानिकारक केमिकल के, शुद्ध पौष्टिक आहार. किसानों को सही दाम – अंडों की उचित कीमत और बिक्री की गारंटी. मुर्गियों की बेहतर देखभाल – स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश और विशेष प्रशिक्षण. उसके बाद धीरे-धीरे किसानों का भरोसा बढ़ा और Eggoz का बिज़नेस भी.
क्या है Eggoz की खासियत?
हर्बल-फेड मुर्गियों के अंडे – हर्बल फीड (मक्का, सोया, मूंगफली, चावल की भूसी) से तैयार अंडे, जो पोषण से भरपूर होते हैं. 11 स्टेप सेफ्टी चेक – UV स्क्रीनिंग से लेकर पोस्ट-हार्वेस्ट क्वालिटी कंट्रोल तक, हर अंडा सुरक्षित और ताजा. 24-48 घंटे में डिलीवरी – अंडे मुर्गी से ग्राहक तक 1-2 दिनों में पहुंचते हैं, जिससे ताजगी बनी रहती है. संपूर्ण पैकिंग – खुले में बिकने वाले अंडों के बजाय पैक्ड अंडे, जो साफ और सुरक्षित होते हैं. गहरे ऑरेंज रंग का योक (Egg Yolk) – जिससे ज़्यादा पोषण, कैरोटिनॉयड, ल्यूटिन और विटामिन A मिलता है.
कहां मिलते हैं Eggoz के अंडे?
आज Eggoz के अंडे दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध हैं.
- ऑनलाइन – Blinkit, Zepto, Instamart जैसी प्लेटफॉर्म पर.
- ऑफलाइन – 5000 से अधिक रिटेल स्टोर्स में.
साल 2024 में कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ था, जो अब 200 करोड़ पहुंच चुका है.
Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अलख पांडे, इनकी कंपनी ला रही है ₹ 4600 करोड़ का IPO
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.