Share Market: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को सतर्क रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की. सप्ताह की शुरुआत में हुई ज़बरदस्त तेजी के बाद आज निवेशकों ने मुनाफावसूली का रुख अपनाया. निफ्टी 50 सूचकांक मामूली बढ़त के साथ 24,694.45 पर खुला, जिसमें 27.55 अंकों यानी 0.11% की तेजी रही. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 81,354.43 पर 23.87 अंकों की मामूली बढ़त (0.03%) के साथ खुला.
FPI की धार कमजोर, घरेलू निवेशकों पर भरोसा
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, हालिया तेजी में अहम भूमिका निभाने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) अब बिकवाली के मूड में दिख रहे हैं. इसका मुख्य कारण वैश्विक स्तर पर बदले हुए भाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती अनिश्चितता है. बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ANI से कहा, “इस सप्ताह अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सुधार और उम्मीद से कम अमेरिकी महंगाई दर के कारण वैश्विक बाजारों में तेजी आई थी, लेकिन अब ये रैली थमती नजर आ रही है. फिलहाल बाजार किसी नए ट्रिगर की तलाश में हैं, जैसे कि अमेरिका की टैक्स कट योजना या कर्ज सीमा पर सहमति.” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बाजारों में अभी रिटेल निवेशकों का दबदबा है, जबकि FPI और DII का योगदान सीमित है.
PSU बैंक और फार्मा स्टॉक्स की बढ़त
सेक्टर आधारित परफॉर्मेंस मिलाजुला रहा. फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में रहे. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.26% की तेजी देखी गई, जबकि ऑटो सेक्टर फ्लैट रहने के बावजूद पॉजिटिव रहा.
शुरुआती कारोबार में ये शेयर रहे टॉप गेनर और लूज़र
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में JSW स्टील, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे. वहीं, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब और ओएनजीसी शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे.
एशियाई बाजारों पर भी दबाव
अन्य प्रमुख एशियाई बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. जापान का निक्केई 1.12% गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.32% टूटा और हांगकांग का हैंग सेंग 0.17% फिसला. वहीं, ताइवान का वेटेड इंडेक्स फ्लैट रहा और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट 1.2% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.