Aaj Ka Sona Chandi Bhav 12 January 2026: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 11 जनवरी को जहां गोल्ड और सिल्वर के रेट बिल्कुल स्थिर रहे थे, वहीं 12 जनवरी 2026 को दोनों की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज हुई है. इस हफ्ते गोल्ड ने पहले जबरदस्त रैली दिखाई थी, लेकिन अब लगातार दूसरे दिन कीमतें नीचे आई हैं. चांदी भी 10 जनवरी को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लगातार नरम होती दिख रही है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आज 24K, 22K और 18K गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर के ताजा दाम क्या हैं और क्या बदलाव हुए हैं.
क्या गोल्ड की रफ्तार रुक गई? (Gold Rates Today)
सोने में आज हल्की नरमी नजर आई है. 24 कैरेट का रेट आज 14,045 रुपये प्रति ग्राम है, जो कल यानी 11 जनवरी के 14,046 रुपये से 1 रुपये कम है. 8 ग्राम पर 1,12,360 रुपये, 10 ग्राम पर 1,40,450 रुपये और 100 ग्राम पर 14,04,500 रुपये का भाव दर्ज हुआ है. 22 कैरेट भी इसी ट्रेंड के साथ 12,874 रुपये प्रति ग्राम तक फिसला, जो कल 12,875 रुपये था. 8 ग्राम का रेट 1,02,992 रुपये, 10 ग्राम 1,28,740 रुपये और 100 ग्राम 12,87,400 रुपये रहा है. 18 कैरेट में भी 10,533 रुपये प्रति ग्राम का भाव देखा गया, जो कल से 1 रुपये कम है.
भारत के बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में दाम लगभग समान रहे है, जबकि चेन्नई में 24K 13,964 रुपये और 22K 12,899 रुपये प्रति ग्राम रहा है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले 10 दिनों में गोल्ड ने बड़ी उछाल भी दिखाई है, जैसे 10 जनवरी को 115 रुपये की बढ़त और 9 जनवरी को 131 रुपये की छलांग दर्ज हुई थी.
सिल्वर फिर शांत लेकिन जनवरी में दमदार (Silver Rates Today)
चांदी भी आज हल्की गिरावट के साथ 259.90 रुपये प्रति ग्राम पर रही है. 10 ग्राम का भाव 2,599 रुपये और 1 किलो का रेट 2,59,900 रुपये रहा है, जो कल से 100 रुपये कम है. बड़े शहरों में 1 किलो का रेट मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में समान रहा जबकि चेन्नई में आज 2,74,900 रुपये दर्ज हुआ है. जनवरी की चाल देखें तो चांदी ने 1 जनवरी के 2,38,000 रुपये से अब तक 2,59,900 रुपये तक का सफर तय किया है, यानी करीब 9.20% की बढ़त, और 2,60,000 रुपये का हाई 10 जनवरी को देखा गया था.
Also Read: घर से निकलने से पहले देख लें पेट्रोल-डीजल का भाव, जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

