20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सप्ताह की शुरुआत में झटका, विदेशी बिकवाली और वैश्विक उथल-पुथल से बाजार कमजोर

Indian Stock Market 12 January 2026: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ करता दिखा है. वैश्विक तनाव, ईरान में अशांति और बढ़ते क्रूड के चलते निवेशक सतर्क नजर आए हैं.

Indian Stock Market 12 January 2026: सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए हल्की निराशा के साथ हुई है. सोमवार को मार्केट खुलते ही यह साफ दिख गया कि निवेशकों में अब भी डर और अनिश्चितता का माहौल है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ईरान में जारी भारी अशांति और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें हैं, जिसने घरेलू बाजार की रफ्तार को धीमा कर दिया है.

ओपनिंग में गिरावट क्यों दिखी?

NIFTY 50 ने सोमवार को 25,669.05 पर खुलकर 14.25 अंकों की हल्की गिरावट दर्ज की, जबकि बीएसई सेंसेक्स 83,435.31 पर खुलकर 140.93 अंक टूट गया. विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और वैश्विक तनाव के कारण बाजार कमजोर होकर शुरू हुआ. एनरिच मनी के CEO पोनमुदि आर ने भी कहा कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और FII आउटफ्लो के चलते शुरुआती घंटे में ज्यादा उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. इसमें कच्चे तेल की कीमतें भी बड़ा कारण रहीं हैं. सोमवार को ब्रेंट क्रूड 0.26% बढ़कर 63.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे भारतीय बाजार की चिंताएं और बढ़ गईं है.

कौन-से सेक्टर सबसे ज्यादा दबाव में?

NSE के व्यापक इंडेक्सों में भी कमजोरी दिखी है. निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 तीनों 0.03% की मामूली गिरावट के साथ खुले है. सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में नजर आए है. निफ्टी आईटी 0.23% टूटा, ऑटो 0.11% गिरा, मीडिया index 0.22% फिसला, जबकि फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी हल्की कमजोरी रही है. Alphamojo Financial Services के फाउंडर सुनील गुर्जर के मुताबिक, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म टेक्निकल ट्रेंड भी कमजोर है क्योंकि इंडेक्स अपने छोटे EMA से नीचे ट्रेड कर रहा है और भारी FII सेलिंग भरोसा कम कर रही है.

क्या ग्लोबल हालात बढ़ा रहे हैं टेंशन?

ईरान में पिछले 15 दिनों से जारी भारी विरोध प्रदर्शनों ने वैश्विक बाजारों में डर बढ़ा दिया है. महंगाई और आर्थिक परेशानी से शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं. यह अस्थिरता एशियाई बाजारों को छोड़कर पूरी दुनिया में दबाव बना रही है. हालांकि जापान का निक्केई 1.5% ऊपर गया और सिंगापुर, हांगकांग, ताइवान और दक्षिण कोरिया के मार्केट भी हरे निशान में रहे है. भारत में FIIs ने 9 जनवरी को 3,769.3 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि DIIs ने 5,595.8 करोड़ रुपए की खरीदी कर मार्केट को थोड़ी सहारा दिया है.

ये भी पढ़ें: सोने की चमक पड़ी फीकी, लगातार दूसरे दिन घटे दाम, चांदी की कीमतों में भी आई नरमी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel