13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 दिसंबर से एक बार फिर सी-प्लेन की शुरुआत करेगी SpiceJet, सस्ते में कर सकते हैं जर्नी, कल से बुकिंग होगी शुरू

Seaplane : देश की प्राइवेट एयरलाइन्स स्पाइसजेट (SpiceJet) एक बार फिर अपने सी-प्लेन (Seaplane) को शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी ने फैसला किया है कि फिलहाल वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) और साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) के बीच अपने सी-प्लेन का संचालन करेगी. स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि वह गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के नजदीक स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सी-प्लेन की उड़ानें फिर से शुरू करेगी. इन दो स्थानों के बीच एयरलाइन की सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था. हालांकि, शुरू होने के कुछ ही दिन बाद एयरलाइन ने सेवा निलंबित कर दी थी.

Seaplane : देश की प्राइवेट एयरलाइन्स स्पाइसजेट (SpiceJet) एक बार फिर अपने सी-प्लेन (Seaplane) को शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी ने फैसला किया है कि फिलहाल वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) और साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) के बीच अपने सी-प्लेन का संचालन करेगी.

स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि वह गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के नजदीक स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सी-प्लेन की उड़ानें फिर से शुरू करेगी. इन दो स्थानों के बीच एयरलाइन की सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था. हालांकि, शुरू होने के कुछ ही दिन बाद एयरलाइन ने सेवा निलंबित कर दी थी.

रविवार से बुकिंग होगी शुरू

एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि स्पाइसजेट की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी स्पाइसशटल (SpiceShuttle) अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट और केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच अपनी सी-प्लेन सेवाएं 27 दिसंबर 2020 से दोबारा आरंभ करेगी. इस मार्ग पर रोजाना दो उड़ानें संचालित होंगी. इन सेवाओं के लिए यात्री 20 दिसंबर 2020 से बुकिंग कर सकेंगे. हालांकि, अहमदाबाद में रखरखाव की कमी के चलते 27 नवंबर के बाद की कोई बुकिंग नहीं की गई थी.

कैसे करें बुकिंग

सी-प्लेन को 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन दो स्थानों के बीच रास्ता तय करने में करीब 40 मिनट का समय लगता है. उड़ान योजना के तहत इस प्लेन में सफर के लिए वनवे किराया 1500 रुपये देना होगा. इस प्लेन में 12 लोगों के बैठने की जगह है. स्पाइसजेट ने उड़ान योजना के तहत देश भर में 18 रूट सुरक्षित कर लिया है. टिकट की बुकिंग www.spiceshuttle.com पर जाकर कर सकते हैं.

इन जगहों पर भी चलाया जाएगा सी-प्लेन

सरकार की योजना यह भी है कि वह सी-प्लेन की शुरुआत देश के दूसरे रूट्स पर भी करेगी. सरकार ने फिलहाल गुवाहाटी, अंडमान-निकोबार और दिल्ली यमुना से उत्तराखंड के टप्पर बांध रूट पर सी-प्लेन को चलाने की योजना तैयार की है. उम्मीद यह भी जाहिर की जा रही है कि इन स्थानों पर सी-प्लेन परियोजना का काम पूरा होने के बाद कोरोना काल के बाद देश में देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी.सी-प्लेन

Also Read: Breaking News : पीएम मोदी ने किया देश की पहली सी प्लेन सेवा का उद्घाटन

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें