21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! नौकरी के नाम पर हो रही है ठगी, PMVBRY पर श्रम मंत्रालय ने दी ये चेतावनी

PMVBRY Fraud: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना (PMVBRY) के नाम पर कुछ फर्जी वेबसाइटें आम लोगों से धोखाधड़ी कर रही हैं. ये वेबसाइटें खुद को सरकारी मंच बताकर भर्ती और पंजीकरण के नाम पर व्यक्तिगत जानकारी और भुगतान ले रही हैं. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इनसे उसका कोई संबंध नहीं है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल pmvbry.epfindia.gov.in और pmvbry.labour.in पर ही भरोसा करें.

PMVBRY Fraud: सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले अब जरा सावधान हो जाएं. सरकारी योजनाओं के नाम पर आम आदमी से ठगी करने वाले तेजी से सक्रिय हैं. सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा है कि कुछ वेबसाइटें खुद को प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना (PMVBRY) का आधिकारिक मंच बताकर धोखाधड़ी कर रही हैं.

फर्जी वेबसाइटों का खुलासा

श्रम मंत्रालय के अनुसार, उसके संज्ञान में आया है कि कई ऑनलाइन मंच खुद को भारत सरकार का उपक्रम बताकर अखिल भारतीय स्तर पर भर्ती के लिए आवेदन मांग रहे हैं. ये वेबसाइटें न केवल सरकार का नाम इस्तेमाल कर रही हैं, बल्कि लोगों से व्यक्तिगत जानकारी और भुगतान भी ले रही हैं. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उसका इनसे कोई संबंध नहीं है.

आम आदमी को चेतावनी

श्रम मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी वेबसाइटों से दूर रहें. उनसे न तो कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा करें और न ही भुगतान करें. ये सभी मंच फर्जी हैं और इनका उद्देश्य लोगों को ठगना है.

असली प्लेटफॉर्म की जानकारी

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना की प्रामाणिक जानकारी और सेवाएं केवल दो आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध हैं. इनमें pmvbry.epfindia.gov.in और pmvbry.labour.in शामिल हैं. केवल इन्हीं वेबसाइटों पर जाकर नियोक्ता और नागरिक योजना से जुड़ी सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की थी योजना की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की थी. अगस्त में लॉन्च हुए इस मंच का उद्देश्य नियोक्ताओं और नौकरी तलाशने वालों के बीच कनेक्शन स्थापित करना है. मगर, इसकी लोकप्रियता का फायदा उठाकर ठग फर्जी वेबसाइटों के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कॉलेज के प्रोफेसरों की सैलरी जानकर माथा पीट लेंगे माट’सा, बोलेंगे- हमारा वेतन भी बढ़ाओ

मंत्रालय की अपील

श्रम मंत्रालय ने सभी नागरिकों, नियोक्ताओं और हितधारकों से अपील की है कि वे धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और झूठे भर्ती दावों से सतर्क रहें. केवल आधिकारिक पोर्टल पर भरोसा करें और किसी भी संदिग्ध मंच की जानकारी तुरंत साझा करें.

इसे भी पढ़ें: बंद हो गया शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, मुंबई की नाइटलाइफ के लिए खास था बास्टियन बांद्रा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel