7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम किसान की 22वीं किस्त का इंतजार खत्म? जानें किसानों के खाते में ₹2,000 कब आएंगे

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अभी तक किसानों को इस योजना की 21 किस्तें मिल चुकी हैं. इन किस्तों से देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है. सरकार अब तक किसानों के खातों में करीब ₹18 हजार करोड़ रुपये भेज चुकी है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की थी. इस किस्त में देशभर के करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे ₹18,000 करोड़ ट्रांसफर किए गए. पैसे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सीधे खातों में पहुंचे. अब किसानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि PM Kisan की 22वीं किस्त कब आएगी? आइए आसान भाषा में पूरा अपडेट जानते हैं.

अब तक कितनी किस्तें मिल चुकी हैं?

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक किसानों को इस योजना की 21 किस्तें मिल चुकी हैं. इन किस्तों से देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है. सरकार अब तक किसानों के खातों में करीब ₹18 हजार करोड़ रुपये भेज चुकी है.

22वीं किस्त को लेकर क्या अपडेट है? (PM Kisan 22nd installment date)

अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है. माना जा रहा है कि यह किस्त फरवरी 2026 में आ सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई पक्की तारीख नहीं बताई गई है. अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो हर चार महीने में एक किस्त आती है, इसी वजह से फरवरी में किस्त आने की उम्मीद जताई जा रही है.

22वीं किस्त समय पर पाने के लिए क्या जरूरी है?

  • अगर आप चाहते हैं कि पैसा बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आए, तो ये काम जरूर पूरे कर लें
  • e-KYC पूरा करें: बिना e-KYC के किस्त अटक सकती है
  • आधार और बैंक खाता लिंक हो: पीएम किसान में दर्ज बैंक खाते से आधार जुड़ा होना चाहिए
  • जमीन का रिकॉर्ड अपडेट हो: PM Kisan पोर्टल पर भूमि से जुड़ी जानकारी सही और अपडेट होनी चाहिए
  • इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो किस्त सीधे आपके खाते में आ जाएगी.

पीएम किसान की किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • अगर आप जानना चाहते हैं कि 21वीं किस्त आपके खाते में आई या नहीं, तो यह तरीका अपनाएं
  • PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • “Beneficiary Status” या खोज विकल्प पर क्लिक करें
  • आधार नंबर / बैंक खाता नंबर / मोबाइल नंबर में से कोई एक चुनें
  • जरूरी जानकारी भरें
  • कैप्चा डालें और “Get Data” पर क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको ये जानकारी दिखेगी:
  • किसान का नाम और पिता/पति का नाम
  • राज्य, जिला और गांव की जानकारी
  • किस्त आई या नहीं, उसका पूरा ब्योरा
  • आधार वेरिफिकेशन की स्थिति

Also Read: 1 जनवरी से सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ी सैलरी? दिसंबर के महंगाई आंकड़े आने के बाद चलेगा पता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel