16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नितिन गडकरी ने बताया यू-ट्यूब से पैसे कमाने का तरीका, हर महीने खुद करते हैं मोटी कमाई

नितिन गडकरी ने बताया कि उन्हें अमेरिका, जर्मनी समेत कई देशों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बोलने का मौका मिला. उन भाषण का वीडियो यू ट्यूब में भी अपलोड होता था. जिसे की लोग देखते है. इससे यूट्यूब से उनका इनकम काफी बढ़ गया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने का तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा है कि वो यू-ट्यूब से इतने पैसे कमा रहे हैं. बता दें, नितिन गडकरी यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं. नितिन गडकरी ने इंदौर में रोड प्रॉजेक्‍ट्स का उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम में खुद कहा है कि वो यू ट्यूब से हर महीने करीब 4 लाख रुपये कमा लेते हैं.

कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि, कोरोना काल में उन्हें दो चीजों की सीख मिली. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्हें कई देशों में बोलने का मौका मिला, इसके अलावा वो यू ट्यूब के जरिए बहुत सी चीजें शेयर करने लगे. गडकरी ने कहा कि, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि यूट्यूब से उन्हें 4 लाख रुपये महीना इनकम होगा.

https://twitter.com/ankesh_ojha98/status/1438615733680803858

नितिन गडकरी ने बताया कि उन्हें अमेरिका, जर्मनी समेत कई देशों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बोलने का मौका मिला. उन भाषण का वीडियो यू ट्यूब में भी अपलोड होता था. जिसे की लोग देखते है. इससे यूट्यूब से उनका इनकम काफी बढ़ गया. और उनका यू ट्यूब से इनकम बढ़कर चार लाख रुपये प्रति महीने पहुंच गया.

Also Read: Narendra Modi Birthday: मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आयोजित, नमामि गंगे मिशन पर खर्च होगा धन

बता दें, यू ट्यूब की पॉलिसी होती है कि जिस वीडियो पर ज्यादा व्यू आते हैं वो रैंक करने लगता है. और जैसे जैसे कंटेट बढ़ते जाते हैं, उसपर विज्ञापन भी आने शुरू हो जाते हैं. इससे पैसा मिलता है. नितिन गडकरी का कहना है कि कोई भी यू-ट्यूब पर अच्छे कंटेट डालकर पैसे कमा सकता है.

Also Read: त्यौहारी मौसम में पूरा होगा घर और कार का सपना, ये बैंक दे रहा है ब्याज दर में छूट

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel