Market Holidays 2025: बीएसई, एनएसई, विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स), मनी और बुलियन बाजार ईद उल-फित्र के अवसर पर गुरुवार को बंद रहेंगे. हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह के सत्र में बंद रहेगा, लेकिन शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे तक कारोबार के लिए खुलेगा.
वित्तीय वर्ष 2025 के अंतिम सत्र में गिरावट
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,414.92 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 72.60 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 23,519.35 पर बंद हुआ. इस गिरावट के पीछे वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव, निवेशकों की मुनाफावसूली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा बिकवाली को प्रमुख कारण माना जा रहा है.
मिडकैप और स्मॉलकैप ने दिखाई मजबूती
हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने मजबूत प्रदर्शन किया.
- निफ्टी मिडकैप100 में 5.4 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.
- निफ्टी स्मॉलकैप100 में 7.48 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही, जिससे इन शेयरों में उछाल देखने को मिला.
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्ताह में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, वैश्विक संकेतों और आगामी क्यू4 कॉर्पोरेट रिजल्ट्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.
Also Read: 8th Pay Commission: 2027 तक टल सकता है वेतन संशोधन, लेकिन कर्मचारियों को मिलेगा 12 महीने का बकाया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.