12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज सोना खरीदने की सोच रहे हैं? घर से निकलने से पहले देख लें 15 जनवरी के ये ताजा रेट्स

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 15 January 2026: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है. 24 कैरट सोना 14,401 रुपये है और चांदी 2.90 लाख रुपये के पार है. निवेश या खरीदारी करने से पहले अपने शहर के आज के लेटेस्ट रेट्स जान लें.

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 15 January 2026: आज यानी 15 जनवरी 2026 को भारतीय सर्राफा बाजार में हलचल काफी तेज है. अगर आप शादी-ब्याह की शॉपिंग करने वाले हैं या इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. साल की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों ने रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ ली है. आज भी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आपकी जेब पर इसका कितना असर पड़ने वाला है.

क्या आज सोना और महंगा हो गया?

जी हां, सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. आज भारत में 24 कैरेट (शुद्ध सोना) की कीमत 14,401 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं, आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 22 कैरेट सोने का भाव 13,201 रुपये प्रति ग्राम है. जनवरी की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में लगभग 6.63% का उछाल आया है.

आज के लेटेस्ट गोल्ड रेट्स (प्रति ग्राम):

सोने की शुद्धताआज का भाव (1 ग्राम)कल का भाव (14 Jan)बढ़त
24 कैरेट (99.9%)₹14,401₹14,400+ ₹1
22 कैरेट (Jewellery)₹13,201₹13,200+ ₹1
18 कैरेट (Low Karat)₹10,801₹10,800+ ₹1
श्रोत:Goodreturns

चांदी की कीमतों में क्यों आया इतना बड़ा उछाल?

चांदी की कीमतों ने तो इस बार रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. 1 जनवरी को जो चांदी 2,38,000 रुपये प्रति किलो थी, वह आज बढ़कर 2,90,100 रुपये तक पहुंच गई है. आज चांदी की कीमत में 100 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. युवाओं और छोटे निवेशकों के बीच चांदी हमेशा से एक पॉपुलर ऑप्शन रही है, लेकिन जिस तरह से इसके दाम बढ़ रहे हैं, यह अब एक प्रीमियम निवेश बनता जा रहा है.

आपके शहर में क्या है रेट?

भारत के अलग-अलग शहरों में टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन की वजह से रेट्स थोड़े अलग हो सकते हैं. चेन्नई जैसे शहरों में सोना मुंबई या दिल्ली के मुकाबले थोड़ा और महंगा बिक रहा है.

प्रमुख शहरों में आज सोने का भाव (1 ग्राम)

सोने के रेट्स में आज मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहर एक ही स्तर पर हैं, जबकि चेन्नई में कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं.

शहर24 कैरेट (शुद्ध सोना)22 कैरेट (जेवर वाला)18 कैरेट (999 गोल्ड)
मुंबई₹14,401₹13,201₹10,801
दिल्ली₹14,416₹13,216₹10,816
चेन्नई₹14,489₹13,281₹11,081
कोलकाता₹14,401₹13,201₹10,801
बेंगलुरु₹14,401₹13,201₹10,801
श्रोत:Goodreturns

प्रमुख शहरों में आज चांदी का भाव

चांदी के मामले में चेन्नई आज सबसे महंगा शहर है, जहां 1 किलो चांदी की कीमत 3 लाख रुपये के पार निकल गई है.

शहर10 ग्राम (1 तोला)100 ग्राम1 किलोग्राम
मुंबई₹2,901₹29,010₹2,90,100
दिल्ली₹2,901₹29,010₹2,90,100
चेन्नई₹3,071₹30,710₹3,07,100
कोलकाता₹2,901₹29,010₹2,90,100
बेंगलुरु₹2,901₹29,010₹2,90,100
श्रोत:Goodreturns

क्या यह निवेश करने का सही समय है?

जनवरी के इन 15 दिनों में ग्राफ लगातार ऊपर ही गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से कीमतों में यह तेजी देखी जा रही है. अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश (Long-term Investment) देख रहे हैं, तो सोना-चांदी हमेशा एक सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं. लेकिन खरीदारी से पहले अपने शहर के ताजा भाव और मेकिंग चार्जेस के बारे में जानकारी जरूर लें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel