26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India VS Pakistan GDP: पाकिस्तान की जीडीपी से 10 गुणा अधिक है भारत के इन दो राज्यों की जीडीपी

India VS Pakistan GDP: भारत विश्व की सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. इसी बीच देश के महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्य ऐसे हैं, जिनकी जीडीपी पूरे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्थाएं से भी ज्यादा है, इसके अलावा भारत की जीडीपी पाकिस्तान की जीडीपी से 10 गुणा अधिक है.

India VS Pakistan GDP: भारत की आर्थिक मजबूती का एक अहम संकेत यह है कि अब देश के दो राज्य ऐसे हैं, जिनकी जीडीपी पाकिस्तान की कुल जीडीपी से अधिक हो चुकी है. यह तुलना भारत की तेज़ आर्थिक प्रगति को दर्शाती है, वहीं पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों और गिरती जीडीपी की ओर भी इशारा करती है. IMF और MoSPI के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु अब पाकिस्तान से बड़ी अर्थव्यवस्थाएं बन चुके हैं.  

कितनी है दोनों देशों की जीडीपी  

आईएमएफ के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में 2.6% की वृद्धि हुई है, हालांकि उसकी जीडीपी 373.05 बिलियन डॉलर है. इसके विपरीत, भारत की जीडीपी ने काफी तेजी दिखाई है और वह पाकिस्तान की जीडीपी से 10 गुना अधिक है. 2025 में भारत की जीडीपी वृद्धि 6.4% रही और वर्तमान मूल्यों पर देश की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गई है.

पाकिस्तान से ज्यादा है इन दो भारतीय राज्यों की  जीडीपी 

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जहां पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मुश्किलों का सामना कर रही है, वहीं भारत के महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों की जीडीपी, पूरे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी अधिक है. महाराष्ट्र की जीडीपी 42.67 लाख करोड़ रुपये है और तमिलनाडु की 31.44 लाख करोड़ रुपये. वहीं, पाकिस्तान की कुल जीडीपी 30.96 लाख करोड़ रुपये है. महाराष्ट्र और तमिलनाडु दोनों ही देश के प्रमुख औद्योगिक और ऑटोमोटिव केंद्र हैं. ‘मेड इन इंडिया’ पर ध्यान केंद्रित करने से इन राज्यों में जीडीपी वृद्धि को और अधिक बढ़ावा मिला है.

कितना  है पाकिस्तान का रक्षा बजट 

आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, पाकिस्तान अपने देश की रक्षा, परमाणु क्षमता बनाए रखने और मिसाइल प्रणालियों को बढ़ाने पर भारी खर्च करना जारी रखे हुए है. वित्त वर्ष 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट को 16.4% बढ़ाकर 7.37 बिलियन डॉलर (60,655 करोड़ रुपये) कर दिया है.

Also Read: International Monetary Fund: पाकिस्तान को दनादन कर्ज पर कर्ज दिए जा रहा आईएमएफ! क्या मंशा, कहीं भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं  

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel