37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 654.271 अरब डॉलर, स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी दर्ज

India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत स्थिति में बना हुआ है. RBI का हस्तक्षेप स्वर्ण भंडार में वृद्धि और SDR में बढ़ोतरी संकेत देते हैं कि देश की वित्तीय स्थिरता बनी हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 14 मार्च को समाप्त सप्ताह में 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.271 अरब डॉलर हो गया है. यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को जारी की. इससे पहले के सप्ताह में 15.267 अरब डॉलर की तेज वृद्धि दर्ज की गई थी, जो पिछले दो वर्षों में सबसे बड़ा साप्ताहिक उछाल था.

विदेशी मुद्रा भंडार में हालिया बदलाव

  • फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी: 30.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि से भंडार 654.271 अरब डॉलर पर पहुंचा.
  • विदेशी मुद्रा आस्तियां: 9.6 करोड़ डॉलर घटकर 557.186 अरब डॉलर रह गईं.
  • स्वर्ण भंडार: 6.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 74.391 अरब डॉलर हो गया.
  • विशेष आहरण अधिकार (SDR): 5.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.262 अरब डॉलर हुआ.
  • IMF में भारत का भंडार: 28.3 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 4.431 अरब डॉलर पर पहुंचा.

इसे भी पढ़ें: छोटी बचत से मोटी कमाई! मात्र 250 रुपये में मालामाल कर देगा ये छोटी एसआईपी

RBI का हस्तक्षेप और विदेशी मुद्रा भंडार पर प्रभाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करता है, जिससे फॉरेक्स रिजर्व में बदलाव देखने को मिलता है. हाल ही में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का कारण पुनर्मूल्यांकन और डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं में उतार-चढ़ाव को माना जा रहा है. सितंबर 2024 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर था. हालांकि, वैश्विक घटनाओं और केंद्रीय बैंक की नीतियों के चलते इसमें उतार-चढ़ाव जारी है.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने समुद्र में रखा कदम, 17 दिन पुरानी कंपनी को खरीदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel