ePaper

Gold-Silver Price: पटना, दिल्ली और लखनऊ में सोने की कीमतें बढ़ीं, जबकि चांदी में मामूली गिरावट दर्ज, जानें आपके शहर के नए रेट

7 Dec, 2025 7:17 am
विज्ञापन
Gold-Silver Price

पटना, दिल्ली और लखनऊ में सोने की कीमतें बढ़ीं

Gold-Silver Price: ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट बढ़कर 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चांदी की कीमत भी (सभी टैक्स शामिल) बढ़कर 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

विज्ञापन

Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों लगातार उठापटक जारी है. हाल के दिनों में दोनों धातुओं में तेजी देखने को मिली है, हालांकि बीच-बीच में हल्की गिरावट भी देखी गई. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नवीनतम रेट्स बताते हैं कि शुक्रवार दोपहर तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई. वहीं, चांदी का भाव थोड़ा कम होकर 1,78,210 रुपये प्रति किलो पर आ गया. चूंकि सप्ताहांत में बाजार बंद रहते हैं, इसलिए शनिवार और रविवार को भी यही कीमतें मान्य मानी जाएंगी.

इसी बीच, ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट बढ़कर 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चांदी की कीमत भी (सभी टैक्स शामिल) बढ़कर 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली. हाजिर सोना बढ़कर 4,223.76 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी चढ़कर 58.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी.

आज का सोना–चांदी रेट (Gold–Silver Prices Today)

शुद्धता / कैरेटकीमत (प्रति 10 ग्राम) / प्रति किलो
24 कैरेट सोना₹1,28,592 प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट सोना₹1,28,077 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना₹1,17,790 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना₹96,444 प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट सोना₹75,226 प्रति 10 ग्राम
चांदी (999)₹1,78,210 प्रति किलोग्राम

भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
दिल्ली₹130090₹119260₹97610
मुंबई₹129940₹119110₹97460
कोलकाता₹129940₹119110₹97460
चेन्नई₹130900₹119990₹100140
पटना₹129990₹119160₹97510
लखनऊ₹130090₹119260₹97610
गुड़गांव₹130090₹119260₹97610
गाजियाबाद₹130090₹119260₹97610
नोएडा₹130090₹119260₹97610
जयपुर₹130090₹119260₹97610
अहमदाबाद₹129990₹119160₹97510
पुणे₹129940₹119110₹97460

Also Read: पुतिन और ट्रंप में से कौन हैं सबसे अमीर राजनेता? दुनिया के टॉप 10 सुपररिच लीडर्स को जानें

विज्ञापन
Abhishek Pandey

लेखक के बारे में

By Abhishek Pandey

अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें