15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price: पटना, दिल्ली और लखनऊ में सोने की कीमतें बढ़ीं, जबकि चांदी में मामूली गिरावट दर्ज, जानें आपके शहर के नए रेट

Gold-Silver Price: ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट बढ़कर 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चांदी की कीमत भी (सभी टैक्स शामिल) बढ़कर 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों लगातार उठापटक जारी है. हाल के दिनों में दोनों धातुओं में तेजी देखने को मिली है, हालांकि बीच-बीच में हल्की गिरावट भी देखी गई. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नवीनतम रेट्स बताते हैं कि शुक्रवार दोपहर तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई. वहीं, चांदी का भाव थोड़ा कम होकर 1,78,210 रुपये प्रति किलो पर आ गया. चूंकि सप्ताहांत में बाजार बंद रहते हैं, इसलिए शनिवार और रविवार को भी यही कीमतें मान्य मानी जाएंगी.

इसी बीच, ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट बढ़कर 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चांदी की कीमत भी (सभी टैक्स शामिल) बढ़कर 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली. हाजिर सोना बढ़कर 4,223.76 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी चढ़कर 58.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी.

आज का सोना–चांदी रेट (Gold–Silver Prices Today)

शुद्धता / कैरेटकीमत (प्रति 10 ग्राम) / प्रति किलो
24 कैरेट सोना₹1,28,592 प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट सोना₹1,28,077 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना₹1,17,790 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना₹96,444 प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट सोना₹75,226 प्रति 10 ग्राम
चांदी (999)₹1,78,210 प्रति किलोग्राम

भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
दिल्ली₹130090₹119260₹97610
मुंबई₹129940₹119110₹97460
कोलकाता₹129940₹119110₹97460
चेन्नई₹130900₹119990₹100140
पटना₹129990₹119160₹97510
लखनऊ₹130090₹119260₹97610
गुड़गांव₹130090₹119260₹97610
गाजियाबाद₹130090₹119260₹97610
नोएडा₹130090₹119260₹97610
जयपुर₹130090₹119260₹97610
अहमदाबाद₹129990₹119160₹97510
पुणे₹129940₹119110₹97460

Also Read: पुतिन और ट्रंप में से कौन हैं सबसे अमीर राजनेता? दुनिया के टॉप 10 सुपररिच लीडर्स को जानें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel